स्कूल में पढ़ाई कर रहे तीन विद्यार्थी अचानक हुए बेहोश, गर्मी से बच्चों का हाल बेहाल

घड़े का पानी, ग्लूकोज, पंखा, ओआरएस आदि व्यवस्था कराने का आदेश

By Prabhat Khabar News Desk | May 29, 2024 10:28 PM

औरंगाबाद/मदनपुर. भीषण गर्मी में सरकारी स्कूलों की टाइमिंग शिक्षकों के साथ बच्चों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है. गर्मी से शिक्षक सहित बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के दो अलग-अलग विद्यालयों में गर्मी से तीन विद्यार्थी बेहोश हो गये. उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय ताराडीह के वर्ग नौवीं की छात्रा अंजनवा गांव निवासी वीरेंद्र यादव की पुत्री रीना कुमारी बेहोश होकर गिर गयी, जिसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुर में कराया गया. ड्यूटी पर रहे चिकित्सकों ने इलाज किया. वहीं मध्य विद्यालय नरकपी में दो छात्र बेहोश हो गये. विद्यालय के शिक्षक वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि वर्ग छठी के छात्र आकाश कुमार एवं मंजीत कुमार गर्मी से बेहोश हो गए, जिन्हें स्कूल में ही पानी के छीटे देकर होश में लाया गया. इसके बाद परिजनों के साथ घर भेज दिया गया. गर्मी को देखते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी ने आदेश किया निर्गत बुधवार को डीइओ ने सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक को आदेश निर्गत करते हुए कहा है कि वर्तमान समय में जिले में हीट वेव का प्रकोप है, जिसके कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना प्रबल है. इसे लेकर सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक को बच्चों के स्वास्थ्य के मद्देनजर विद्यालय में पर्याप्त ठंडा एवं शुद्ध पेयजल तथा पर्याप्त संख्या में पंखे की व्यवस्था की जाये, घड़ा के पानी एवं ग्लूकोज की व्यवस्था जरूरी है. बिजली कनेक्शन की व्यवस्था भी कराएं. ओआरएस की व्यवस्था अनिवार्य है. वर्ग कक्ष को प्रतिदिन पानी से सफाई करना, यदि संभव हो तो आम के अंजोरा की व्यवस्था करना एवं गंभीर स्थिति होने पर नजदीक के प्राथमिक केंद्र में तुरंत भेजने की व्यवस्था की जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version