बारुण. साइबर फ्रॉड के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ज्यादातर मामलों में साइबर ठगी केवल प्राथमिकी तक ही सिमटकर रह जा रही है. अधिकतर पीड़ित अब भी न्याय के लिए ठोकर खा रहे हैं. पुलिस के लाख प्रयास के बाद भी ऐसे मामले नहीं रुक रहे हैं. हालांकि, आम लोगों में जागरूकता का आभाव है. हालांकि, साइबर ठगी के प्रति लोगों को सावधान किये जाने से संबंधित अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन इसका असर सुदूरवर्ती गांवों तक नहीं दिख रहा है. बारुण थाना क्षेत्र के बर्डीकला गांव में साइबर ठगी का एक मामला सामने आया है. यहां एक शख्स के बैंक अकाउंट से साइबर ठगों ने 91021 हजार रुपए उड़ा लिये. थानाध्यक्ष कुमार सौरभ ने बताया कि थाना क्षेत्र के बर्डीकला निवासी कन्हाई साव के पुत्र दीपक कुमार के खाते से साइबर ठगों ने 91021 हजार रुपये की ठगी कर ली. दीपक कुमार ने आवेदन में बताया है कि उनके मोबाइल पर एक कॉल आया. ठगों ने बताया कि वे पटना शौचालय कार्यालय से बोल रहे है. आप अपना खाता संख्या और आधार संख्या बताइये, आपके खाते पर शौचालय का पैसा भेजना है. उसके कहने पर खाता संख्या और आधार संख्या बता दिया. कुछ समय बाद खाते से पैसे निकासी से संबंधित मैसेज प्राप्त हुए. बैंक जाकर खाते की जांच करायी तो खाते से 91,021 रुपये निकल चुके थे. उसी मोबाइल पर जब पैसे निकालने की शिकायत की तो पटना से बोला गया कि निकाले गये पैसे को वापस कर दिया जायेगा. हालांकि पैसे वापस नही आये और साइबर ठग का मोबाइल भी बंद हो गया. इधर, थानाध्यक्ष ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा है कि सतर्कता ही बचाव है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है