कुटुंबा के महसू में बारिश के दौरान वज्रपात

चपेट में आने से मुखिया के भाई की मौत

By Prabhat Khabar News Desk | September 4, 2024 9:49 PM

औरंगाबाद/अंबा. अंबा थाना क्षेत्र के डुमरी पंचायत के महसू व जोड़ा पर गांव के बीच बधार में वज्रपात की चपेट में आने से डुमरी पंचायत के मुखिया रविंद्र यादव के भाई 50 वर्षीय राजेंद्र यादव की मौत हो गयी. घटना बुधवार की दोपहर की है. मिली जानकारी के अनुसार, राजेंद्र यादव अपने घर से कुछ दूरी पर स्थित जौड़ा व महसु गांव के बधार में भैंस चरा रहे थे. इस क्रम में बादलों की गड़गड़ाहट के साथ बारिश शुरू हो गयी. इसके बाद अन्य लोग समीप के आरा मशीन के पास जाकर छिप गये. वहीं, राजेंद्र अपने भैंस के साथ बधार में ही डटे रहे. बारिश के दौरान अचानक तेज आवाज के साथ वज्रपात हुई, जिसकी चपेट में आने से भैंस चरा रहे राजेंद्र यादव की मौत हो गयी. पता चला कि इस दौरान एक भैंस भी झुलस कर मर गयी. घटना के पश्चात वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी मृतक के घरवालों को दी. सूचना मिलते ही मृतक के परिजन बधार में पहुंचे तथा उसे जिंदा समझ कर आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद ले गये. हालांकि, तब तक देर हो चुकी थी. डॉक्टरों ने नब्ज टटोलकर उसे मृत घोषित कर दिया. सदर अस्पताल में मौत की सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस वहां पहुंची तथा शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए शव परिजनों को सौंप दिया गया है. इधर, घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं उक्त गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है. ज्ञात हो कि औरंगाबाद जिले में वज्रपात की चपेट में आने से एक दर्जन से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. थोड़ी सी बारिश अक्सर आफत लेकर आती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version