देव के पक्का पर गांव में घर के बाहर सो रहे टोला सेवक की गोली मारकर हत्या
भतीजी की प्रेमी ने दिया घटना काे अंजाम, पुलिस कर रही मामले की छानबीन
देव. देव प्रखंड के ढिबरा थाना क्षेत्र के पक्का पर गांव में प्रेम प्रसंग का विरोध करना 55 वर्षीय टोला सेवक को महंगा पड़ गया. उसके ही भतीजी की प्रेमी ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. घटना मंगलवार की देर रात की है. मृतक की पहचान श्रवण भुइंया के रूप में हुई है. टोला सेवक की भतीजी का प्रेम प्रसंग गांव के ही एक व्यक्ति से चल रहा था. जानकारी होने के बाद पांच दिन पहले श्रवण भुइंया ने इस मामले का विरोध जताते हुए तथाकथित प्रेमी को सुधरने की नसीहत दी थी. कहा जा रहा है कि इसी घटना के विरोध में टोला सेवक की उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गयी, जब वह अपने घर के बाहर सो रहे थे. बुधवार की सुबह खून से लथपथ टोला सेवक का शव घर के बाहर देखे जाने के बाद गांव ही नहीं बल्कि इलाके में सनसनी फैल गयी. घर की महिलाओं के साथ-साथ अन्य परिजनों के चीत्कार से गांव दहल उठा. इधर, घटना की सूचना मिलते ही ढिबरा थानाध्यक्ष रितेश कुमार उपाध्याय दल बल के साथ पहुंचे और मामले की छानबीन की. गोली टोला सेवक के सिर में लगी थी. थानाध्यक्ष ने परिजनों से जरूरी पूछताछ के बाद औरंगाबाद में पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करायी और शव परिजनों के हवाले कर दिया. एसडीपीओ-दो अमित कुमार ने बताया कि रात 12 से एक बजे के बीच श्रवण भुइंया की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. जांच के दौरान पता चला कि अपनी भतीजी को पांच दिन पहले किसी से प्रेम संबंध के बारे में मना किया था. इसी मामले में भतीजी की प्रेमी द्वारा उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गयी. प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आरोपित की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है