पीएचइडी के अवर प्रमंडलीय कार्यालय में भाड़े पर रखा जा रहा टमाटर व चूड़ी

पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता से शिकायत, जांच कर कार्रवाई की मांग

By Prabhat Khabar News Desk | July 26, 2024 10:09 PM

औरंगाबाद शहर. शहर के रमेश चौक के समीप पीएचइडी के अवर प्रमंडलीय कार्यालय (पानी टंकी परिसर) के परिसर व कमरों को फुटपाथी दुकानदारों के लिए गोदाम बना दिया गया है और सामान रखने के एवज में भाड़ा वसूला जा रहा है. इस कार्यालय के कई कमरों में फुटपाथी दुकानदारों द्वारा अपना सामान रखा जा रहा है. किसी कमरे में टमाटर व सब्जियां रखी दिखेगी तो किसी कमरे को चूड़ी आदि का गोदाम बना दिया गया है. सब्जी, फल आदि रखने के लिए कार्यालय के कमरे का उपयोग किया जा रहा है. वहीं पीएचइडी के अवर प्रमंडलीय कार्यालय के परिसर में ठेले भी लगाये जा रहे हैं. इस मामले में कुछ लोगों द्वारा पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता को आवेदन देते हुए इसकी जांच कराते हुए कार्रवाई करने की मांग की है. शहर के न्यू एरिया निवासी मृत्युजंय सिंह ने पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता को आवेदन सौंपते हुए इस ओर ध्यान आकृष्ट कराया है. कहा है कि यह काम पिछले लंबे समय से किया जा रहा है. विभाग के कर्मी व बुडको के स्टाफ पर इसका आरोप लगाया गया है कि उनलोगों द्वारा कमरे में फुटपाथी दुकानदारों का सामान रखवाकर उनसे भाड़े के रूप में पैसा वसूला जा रहा है. जो सरासर गलत है. इसकी तत्काल जांच कराकर संबंधित कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की. इधर, आवेदन प्राप्त करने के बाद पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता ने कहा है कि यह गलत है. वे खुद इस मामले को देखेंगे और जांच कर कार्रवाई करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version