Loading election data...

बेलगाम ट्रैक्टर ने बाइक सवार दादा-पोते को रौंदा, पोते की मौत

सीमेंट लदे ट्रैक्टर ने बाइक में धक्का मार दिया

By Prabhat Khabar News Desk | June 13, 2024 9:54 PM

दाउदनगर. दाउदनगर-बारुण रोड में चौरम के समीप बेलगाम ट्रैक्टर ने एक बाइक सवार दादा-पोते को रौंद दिया. जिससे 14 वर्षीय पोते की मौत हो गयी. मृतक की पहचान ओबरा थाना क्षेत्र के नवनेर गांव निवासी विनोद यादव के पुत्र विशाल कुमार के रूप में हुई है. घटना गुरुवार की सुबह की है. विशाल अपने दादा अवधेश यादव के साथ बाइक से गांव से गुरुवार की अहले सुबह दाउदनगर थाना क्षेत्र के बुकनापुर में अपने एक रिश्तेदार के यहां जा रहा था. दाउदनगर-बारुण रोड में चौरम के समीप बेलगाम व तेज गति से बारुण रोड की ओर से आ रहे सीमेंट लदे ट्रैक्टर ने बाइक में धक्का मार दिया, जिससे विशाल की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलने के बाद काफी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गये. दाउदनगर में नहर के दोनों तरफ की सड़क यानी दाउदनगर-बारुण रोड को जाम कर दिया गया. काफी देर तक सड़क जाम रहा और सड़क के दोनों तरफ वाहन जाम में फंसे रहे. मृतक के आश्रितों को पर्याप्त मुआवजा देने की मांग की जा रही थी. लोगों का कहना था कि तेज व अनियंत्रित गति से दाउदनगर- बारुण रोड व अन्य इलाकों में ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर चला रहे है, जिसकी गति पर कोई अंकुश नहीं लग रहा है. इससे आये दिन दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है. बेलगाम ट्रैक्टर की चपेट में आकर कई लोग अपनी जान गंवा बैठे हैं. ट्रैक्टर के अनियंत्रित गति पर अंकुश नहीं लग रहा है. सीओ शैलेंद्र कुमार और पुलिस के पदाधिकारी पुलिस बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंच गये. काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों को समझा-बूझकर सड़क जाम को समाप्त कराया गया. इसके बाद पुलिस ने औरंगाबाद में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. इधर, किशोर की मौत के बाद परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है. ढांढ़स बंधाने पहुंचने वाले लोगों की आंखें भी दुख से भर जा रही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version