अवैध तरीके से बालू लदा ट्रैक्टर जब्त, चालक फरार
ट्रैक्टर चालक बालू लदा ट्रैक्टर लेकर भागने लगा
अंबा. लगातार सख्ती के बावजूद रिसियप थाना क्षेत्र में अवैध बालू का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. बालू माफिया रात के अंधेरे में बालू का अवैध कारोबार कर रहे हैं. थाना क्षेत्र के बभंडीह, धनु बिगहा, घेउरा बिगहा, दोमुहान, मटिहानी व बुमरू गांव के समीप अवैध खनन के कारण बटाने नदी में बड़े-बड़े गड्ढे उभर गए हैं. बुधवार को रिसियप थाना की पुलिस ने बीती रात थाना क्षेत्र के बभंडीह गांव समीप से एक बालू लदा ट्रैक्टर जब्त किया है. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि उक्त गांव के समीप बटाने नदी में बालू माफियाओं द्वारा अवैध खनन किए जाने की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर पुलिस की टीम वहां पहुंची तो ट्रैक्टर चालक बालू लदा ट्रैक्टर लेकर भागने लगा. जवानों ने उसे खदेड़कर पकड़ने का प्रयास किया तो वह ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया. इसके बाद ट्रैक्टर को जब्त कर थाना लाया गया है तथा मामले में फरार ट्रैक्टर चालक व मालिक के विरुद्ध एमडीआरटी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. अवैध बालू उठाव से सूख रहे हरे वृक्ष बालू माफिया द्वारा बालू उठाव के कारण दोमुहान पुल के समीप पूरब दिशा की ओर वन विभाग द्वारा लगाए गए कई हरे वृक्ष भी सूख गए. इसके बावजूद भी कारोबारी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसी स्थिति में सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है. वहीं बालू कारोबारी वन संपदा को भी क्षति पहुंचा रहे हैं. स्थानीय लोगों ने प्रशासनिक अधिकारियों का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए अवैध खनन पर रोक लगाने की मांग की है, ताकि प्रकृति का अनमोल धरोहर खनिज व वन संपदा को बचाया जा सके. बुमरू गांव में बालू उठाव को लेकर हुई थी मारपीट बालू माफिया का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि वे पुलिस टीम पर हमला करने से भी नहीं हिचकते हैं. बालू खनन रोकने को लेकर प्रशासन द्वारा विभिन्न नदी घाटों में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है. लेकिन इसके बावजूद ेकारोबारी पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर नदी से बालू का उठाव कर लेते हैं. कई बार तो बालू माफिया अवैध खनन के विवाद को लेकर आपस में भी भीड़ जाते हैं. कुछ दिन पूर्व ही बुमरू गांव में अवैध खनन को लेकर दो गुटों के बीच मारपीट हुई थी तथा मामला थाना तक पहुंचा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है