आज और कल के लिए बदलेगी यातायात व्यवस्था
सुगम यातायात के लिए व्यवस्था में कुछ परिवर्तन किया गया है.
औरंगाबाद शहर. काराकाट चुनाव के मद्देनजर औरंगाबाद के दो डिस्पैच सेंटर से भेजे जाने वाले वाहन व बचाव दलों को सासाराम जाने के क्रम में सड़कों पर वाहनों का अतिरक्त दबाव रहेगा. इसे देखते हुए सुगम यातायात के लिए व्यवस्था में कुछ परिवर्तन किया गया है. 31 मई को गया की ओर से आने वाले बड़े वाहनो को औरंगाबाद सीमा पर मदनपुर थाना क्षेत्र में एनएच 19 के बाये लेन में सुबह 10 से दोपहर तीन बजे तक रोका जायेगा. वहीं रोहतास की ओर से आने वाले बड़े वाहनों को औरंगाबाद सीमा पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र में एनएच 19 के बायलेन में सुबह 10 से दोपहर तीन बजे तक रोका जायेगा. पटना की ओर से आने वाले बड़े वाहनों को औरंगाबाद सीमा पर दाउदनगर थाना में एनएच 139 के बाये लेन में सुबह 10 से दोपहर तीन बजे तक रोका जायेगा. वहीं हरिहरगंज (झारखंड) की ओर से आने वाले बड़े वाहनों को औरंगाबाद सीमा पार अंबा थाना क्षेत्र में एनएच 139 के बाये लेन में सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक रोका जायेगा. इसके अलावा एक जून को गया की ओर से आने वाले बड़े वाहनों को औरंगाबाद सीमा पर मदनपुर थाना क्षेत्र में एनएच 19 के बाये लेन में शाम छह से रात नौ बजे तक रोका जायेगा. जबकि, पटना की ओर से आने वाले बड़े वाहनों को औरंगाबाद सीमा पार दाउदनगर थाना क्षेत्र में एनएच 139 पर ठाकुर बिगहा के पास शाम छह से रात नौ बजे तक रोका जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है