Aurangabad News: गया-डीडीयू रेलखंड पर दर्दनाक हादसा, ट्रेन की चपेट में आने से मजदूर की मौत

Aurangabad News: औरंगाबाद के रफीगंज में एक ट्रेन की चपेट में आकर एक अधेड़ की मौत हो गई. मृतक ने हाफ पैंट और टी शर्ट पहना हुआ है, उसकी पहचान नहीं हो सकी है. 72 घंटे के अंदर शव की पहचान नहीं होने पर उसका दाह संस्कार कर दिया जाएगा.

By Anand Shekhar | September 9, 2024 4:43 PM

Aurangabad News: गया-पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड पर रफीगंज रेलवे स्टेशन के समीप पोल संख्या 506/29 और 31 के बीच ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना रविवार रात की बताई जा रही है. पुलिस शव की पहचान करने का प्रयास कर रही है, हालांकि अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है.

नहीं हो सकी शव की पहचान

जानकारी के अनुसार जब कुछ स्थानीय लोग उस रास्ते से गुजर रहे थे तो उनकी नजर शव पर पड़ी, उन्होंने इसकी सूचना रेल पुलिस और रफीगंज थाने को दी. सूचना मिलते ही एसआई बीके पांडेय, कांस्टेबल उपेंद्र कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने स्थानीय लोगों से शव की पहचान कराने की भी कोशिश की, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी.

ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर मौत

इस घटना की सूचना जीआरपी सोन नगर को भी दी गई. जिसके बाद जीआरपी के पीटीसी अजय उरांव मौके पर पहुंचे और कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेज दिया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक रफीगंज बाजार से तिवारी बिगहा की ओर जा रहा था. इसी बीच डाउन लाइन पर आ रही अज्ञात ट्रेन की चपेट में आ गया. मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें: Rain Alert: पटना सहित तीन जिलों में बारिश का येलो अलर्ट, आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना

पहचान नहीं होने पर कर दिया जाएगा दाह संस्कार

आरपीएफ ने बताया कि शव को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि उक्त व्यक्ति की उम्र करीब 45 वर्ष होगी और वह मजदूर था. मृतक ने गले में हरे रंग का गमछा, हाफ पैंट और हाफ टीशर्ट पहन रखा था. आरपीएफ इंस्पेक्टर बीके पांडेय ने बताया कि शव को जीआरपी सोन नगर द्वारा पोस्टमार्टम के बाद सासाराम मोर्चरी में रख दिया गया है. अगर 72 घंटे के अंदर शव की पहचान नहीं हो पाती है तो नियमानुसार दाह संस्कार कर दिया जाएगा.

इस वीडियो को भी देखें: कैथी लिपि बिहार जमीन सर्वे में कर रही परेशान

Next Article

Exit mobile version