बिहार में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 30 पुलिस अधिकारियों का ट्रांसफर, 24 घंटे में जॉइनिंग का आदेश

Bihar Police Transfer: औरंगाबाद जिले में कानून व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक (एसपी) अंबरीश राहुल ने बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल किया है. उन्होंने 30 पुलिस अधिकारियों का तबादला किया है.

By Abhinandan Pandey | February 13, 2025 1:02 PM
an image

Bihar Police Transfer: बिहार के औरंगाबाद जिले में कानून व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक (एसपी) अंबरीश राहुल ने बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल किया है. गुरुवार को एसपी ऑफिस की ओर से जारी आदेश के तहत 30 पुलिस अधिकारियों का तबादला किया गया, जिसमें इंस्पेक्टर और सब-इंस्पेक्टर शामिल हैं.

प्रमुख तबादले और नई जिम्मेदारियां

  • फहीम आजाद खान – दाउदनगर थानाध्यक्ष से नगर सर्किल के अंचल निरीक्षक बनाए गए.
  • मृत्युंजय कुमार उपाध्याय – नगर अंचल निरीक्षक से जिला आसूचना इकाई के प्रभारी बनाए गए.
  • शंभू कुमार – जिला आसूचना इकाई से रफीगंज थाना अध्यक्ष नियुक्त.
  • विकास कुमार – देव थाना अध्यक्ष से दाउदनगर थाना प्रभारी के रूप में स्थानांतरित.
  • मधु कुमारी – रफीगंज अंचल निरीक्षक से पुलिस कार्यालय में स्थानांतरित.
  • राम जी प्रसाद – टंडवा थानाध्यक्ष से रफीगंज अंचल निरीक्षक बनाए गए.
  • ललित कुमार – सिमरा थाना प्रभारी से पुलिस कार्यालय में स्थानांतरित.

लाइन हाजिर किए गए कई थाना प्रभारी

  • सुनील कुमार (रिसियप थानाध्यक्ष) को पुलिस केंद्र भेजा गया, उनकी जगह निशा कुमारी को जिम्मेदारी दी गई.
  • अजय कुमार (ओबरा थानाध्यक्ष) को हटाकर पुलिस केंद्र भेजा गया, उनकी जगह नीतीश कुमार को नियुक्त किया गया.
  • सूरज कुमार (फेसर थानाध्यक्ष) को पुलिस केंद्र भेजा गया, उनकी जगह वर्षा कुमारी को नियुक्त किया गया.

अन्य महत्वपूर्ण तबादले

  • धनंजय कुमार (ओबरा में पदस्थ एसआई) को टंडवा थानाध्यक्ष बनाया गया.
  • राम इकबाल यादव (जिला आसूचना इकाई) को बारुण थानाध्यक्ष बनाया गया.
  • गुफरान अली (रफीगंज थाना अध्यक्ष) और अनंत कुमार (देवकुंड थानाध्यक्ष) को पुलिस केंद्र भेजा गया.
  • कन्हैया कुमार (खुदवां थानाध्यक्ष) को पुलिस केंद्र भेजा गया, उनकी जगह सुशील कुमार को जिम्मेदारी दी गई.
  • दीपक कुमार राय (बारुण थाना) को माली थाना प्रभारी बनाया गया.
  • आकाश कुमार (अंबा थाना) को सिमरा थानाध्यक्ष नियुक्त किया गया.

Also Read: पटना में शराब धंधेबाजों का नया कारनामा, मिठाई के डिब्बों में किलो पर बेच रहे थे शराब, एक गिरफ्तार

24 घंटे के भीतर ज्वाइनिंग का आदेश

एसपी अंबरीश राहुल ने आदेश दिया है कि सभी स्थानांतरित पुलिस अधिकारी 24 घंटे के अंदर अपने नए पदस्थापन स्थल पर योगदान दें. इस व्यापक प्रशासनिक बदलाव को जिले की कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. इस फेरबदल से पुलिसिंग में नई ऊर्जा आने की उम्मीद है, जिससे अपराध नियंत्रण और प्रशासनिक दक्षता में सुधार होगा.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Exit mobile version