तूफान के दौरान सड़क पर गिरा पेड़, 30 घंटे बाद भी नहीं हटा

मंगलवार की सुबह तेज तूफान के दौरान कदम का हरा पेड़ सड़क पर ही गिर गया था

By Prabhat Khabar News Desk | May 22, 2024 5:09 PM

ओबरा. बारुण-पटना सड़क पर छकन बिगहा गांव के समीप तूफान के दौरान सड़क पर गिरे विशालयकाय पेड़ को 30 घंटे बाद भी नहीं हटाये जाने से यातायात बाधित है. स्थानीय लोगों के साथ-साथ सड़क से आवागमन करने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मंगलवार की सुबह तेज तूफान के दौरान कदम का हरा पेड़ सड़क पर ही गिर गया था. इससे घंटों आवागमन बाधित हुआ. गांव के ही कुछ लोगों ने पेड़ के आगे का हिस्सा काटकर कुछ हद तक आवागमन बहाल कराया गया, लेकिन कई घंटे बीत जाने के बाद भी प्रशासन द्वारा पेड़ को हटाने की कार्रवाई नहीं की गयी. इस वजह से भारी वाहनों का परिचालन ठप पड़ गया है. ग्रामीण जयनंदन यादव, सुनील सिंह, कंचन शर्मा, जनेश्वर रजवार, मनोज सिंह आदि ने बताया कि पेड़ हटाने के लिए पंचायत के राजस्व कर्मचारी का ध्यान आकृष्ट कराया गया, लेकिन सुनवाई नहीं हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version