ओरा में ट्रक ने इ-रिक्शा में मारी टक्कर
शिक्षक सेविका व वार्ड सदस्य सहित तीन घायल
औरंगाबाद ग्रामीण. राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ओरा गांव के समीप एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने इ-रिक्शे में जोरदार टक्कर मार दिया. इस घटना में इ-रिक्शा में सवार एक महिला सहित तीन लोग घायल हो गये. घायलों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खैरा मिर्जा गांव निवासी संजय चौधरी की पत्नी बसंती देवी, बरियावां गांव निवासी रवींद्र रजक एवं खैरा मिर्जा पंचायत के वार्ड नंबर सात के वार्ड सदस्य व करमा गांव निवासी राजू यादव शामिल है. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान घायल महिला बसंती ने बताया कि वह औरंगाबाद बीआरसी में हाजिरी बनाने आयी थी. वहीं राजू यादव पंचायत के काम से औरंगाबाद आये हुए थे. सभी लोग रमेश चौक से इ-रिक्शा पर सवार होकर घर जा रहे थे. जैसे ही इ-रिक्शा ओरा गांव के समीप पहुंची, तभी पीछे से तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने इ-रिक्शा में टक्कर मार दिया, जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गये. दुर्घटना इतनी भयावह थी कि इ-रिक्शा के पर्खच्चे उड़ गये. घटना के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. स्थानीय लोगों ने तीनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया और इस घटना की सूचना परिजनों को दी. इधर, सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने सभी घायलों का उपचार किया. पता चला कि डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में तीनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया. इधर, सूचना पर परिजन सदर अस्पताल पहुंचे और सभी घायलों का हाल जाना.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है