Loading election data...

अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को रौंदा, एक की मौत

जिनोरिया मोड़ के समीप एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को रौंद दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 5, 2024 9:55 PM

औरंगाबाद. औरंगाबाद-पटना मुख्य पथ पर दाउदनगर थाना क्षेत्र के जिनोरिया मोड़ के समीप एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को रौंद दिया. इस घटना में एक 42 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी. वहीं दो की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. घटना शुक्रवार की सुबह की है. मृतक की पहचान हसपुरा थाना क्षेत्र के उदयभान चक गांव निवासी वासी शाह के पुत्र ऐनुल शाह के रूप में हुई है. घायलों में रमजान अंसारी व समीद खान शामिल है. शुक्रवार की दोपहर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने पहुंचे मृतक के परिजनों ने बताया कि ऐनुल राज मिस्त्री का कार्य करता था. किसी कार्य से वह रमजान और समीद के साथ ओबरा जा रहा था. जैसे ही जिनोरिया मोड़ के समीप पहुंचा कि पीछे से एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने तीनों को रौंद दिया, जिससे घटनास्थल पर ही ऐनुल की मौत हो गयी. वहीं रमजान और समीद गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. स्थानीय लोगों ने तीनों को दाउदनगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां के डॉक्टरों ने ऐनुल को मृत घोषित कर दिया. वहीं, दोनों घायलों का उपचार किया जा रहा है. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना दाउदनगर थाना की पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करायी और परिजनों को सौंप दिया. इधर आक्रोशितों ने हसपुरा थाना क्षेत्र के सिहाड़ी गांव स्थित हनुमान मंदिर के समीप कुछ देर के लिए सड़क को जाम कर मुआवजे के लिए प्रदर्शन किया. सूचना पर हसपुरा थाना की पुलिस पहुंची और आक्रोशितों को समझा-बूझाकर शांत करायी. दाउदनगर थानाध्यक्ष फहीम आजाद खान ने बताया कि ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हुई है. वहीं दो घायलों का इलाज कराया जा रहा है. चालक मौके से ट्रक लेकर भागने में सफल रहा. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को दाह संस्कार के लिए सौंप दिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. पता चला की मृतक के चार बेटा व चार बेटियां हैं. राजमिस्त्री की कमाई से ही परिवार का भरण-पोषण होता था. इस घटना में परिवार का सहारा छिन गया. घटना के बाद से परिवार वालों को रो-रोकर बुरा हाल है तो वहीं गांव में मातम पसरा हुआ है. परिजनों ने जिला प्रशासन से आपदा राहत के तहत मुआवजे की मांग की है

Next Article

Exit mobile version