11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

औरंगाबाद में मवेशी लदा ट्रक जब्त, भागने के दौरान पुल से नीचे गिरा सह चालक, मौत

घटना संदेह के घेरे में, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

औरंगाबाद कार्यालय. औरंगाबाद शहर के ओवरब्रिज के समीप पशु लदे ट्रक के सह चालक की एक हादसे में मौत हो गयी. जबकि, उक्त ट्रक को नगर थाना पुलिस ने जब्त कर लिया है. ट्रक से 52 मवेशी बरामद किये गये है. घटना संदेह के घेरे में है. ओवरब्रिज से नीचे गिरने की वजह से सह चालक की मौत होने की चर्चा है. वैसे मृतक की पहचान रोहतास जिले के नासरीगंज थाना क्षेत्र के हरिहरगंज वार्ड नंबर 12 निवासी फजलु खान के 40 वर्षीय पुत्र क्यूम खान के रूप में हुई है. जानकारी मिली कि ट्रक का चालक व उक्त वार्ड निवासी फोलटेन घायल है, जिसका इलाज किसी अस्पताल में चल रहा है. सह चालक की मौत और चालक को घायल होने की घटना भी संदेह को जन्म देती है. जानकारी के अनुसार क्यूम खान अपने चालक के साथ मवेशी लदे कंटेनर ट्रक लेकर कहीं जा रहा था. गौ रक्षा से जुड़े कुछ संगठनों के लोगों को यह जानकारी मिली तो उन लोगों ने उक्त ट्रक को ओवरब्रिज के आसपास पकड़ लिया. इसके बाद नगर थाना पुलिस को सूचना दी. जानकारी मिली कि भीड़ से बचने के लिए चालक और सह चालक भागने लगे. इसी दौरान सह चालक ओवरब्रिज से नीचे गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. हालांकि, पुलिस ने उक्त ट्रक को जब्त कर उस पर लदे मवेशियों को देवकुंड गौशाला भेज दिया. एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय ने बताया कि जांच के दौरान पता चला है कि भागने के क्रम में सह चालक क्यूम खान गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. नगर थानाध्यक्ष का बयान भी कुछ इसी तरह का है. पुलिस की माने तो घटना दुर्घटना है, जिसकी जांच की जा रही है. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है. इधर, परिजनों ने पीट-पीटकर हत्या किये जाने का आरोप लगाया है. नगर थाना में भी मृतक के परिजन पहुंचे थे. सूत्रों से जानकारी मिली है कि इस घटना में ट्रक पर सवार जुगनू नाम का व्यापारी भी घायल हुआ है जो रोहतास के मुरादाबाद का रहने वाला बताया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें