गिट्टी अनलोड करने के दौरान अनियंत्रित हुआ ट्रक, दबने से चालक की मौत, सह चालक घायल

सदमे में चालक की पत्नी हुई बेहोश, डॉक्टर की अनुपस्थिति देख आक्रोशितों ने अस्पताल में किया हंगामा

By Prabhat Khabar News Desk | July 2, 2024 9:56 PM

औरंगाबाद कार्यालय. गोह प्रखंड के जाजापुर गांव के समीप गिट्टी अनलोड करने के दौरान एक ट्रक अनियंत्रित हो गया. जिसकी चपेट में आने से ट्रक चालक की मौत हो गयी और सह चालक घायल हो गया. घटना मंगलवार की दोपहर की है. वैसे कहा जा रहा है कि किसी तरह ट्रक अनियंत्रित हुई और उसकी चपेट में आने से चालक की जान गयी. मामला जो हो पुलिस छानबीन कर रही है. वैसे मृतक की पहचान मदनपुर प्रखंड के उमगा निवासी सत्येंद्र सिंह के 30 वर्षीय पुत्र अनुज कुमार सिंह के रूप में हुई है. जो घायल है उसका नाम नवलेश कुमार सिंह है और वह उसी गांव का रहने वाला है. अनुज हरिहरगंज से ट्रक पर गिट्टी लेकर अनलोड करने जाजापुर गांव गया था. उसी जगह पर अचानक ट्रक अनियंत्रित हो गया. जान बचाने के लिए जैसे ही चालक व सह चालक ट्रक से कूदे, वैसे ही चपेट में आ गये. दबने से अनुज की मौके पर ही मौत हो गयी. इधर, कुछ लोगों की सूचना पर गोह थाने की पुलिस पहुंची और जरूरी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए शव सदर अस्पताल भेज दिया. इधर, पति की मौत की सूचना मिलते ही पत्नी लक्खी देवी सदमे में आकर बेहोश हो गयी. परिजनों ने ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों की गैरमौजूदगी से वे आक्रोशित हो गये. काफी संख्या में रहे ग्रामीणों ने अस्पताल में हंगामा किया. यूं कहे कि काफी देर तक अफरा-तफरी की स्थिति रही. कर्मचारी भय में आ गये. हालांकि कुछ देर बाद डॉक्टर पहुंचे और महिला का इलाज किया. इधर, सह चालक का भी इलाज हुआ. अंतत: पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कर शव परिजनों के हवाले कर दिया गया. इस घटना के बाद मृतक के पिता सत्येंद्र सिंह, बेटी आरुषी, अर्पिता सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. गांव के लोग भी अचानक हुई इस घटना से सदमे में थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version