चांदपुर हत्याकांड में शामिल दो आरोपित गिरफ्तार, धारदार हथियार बरामद

भूमि विवाद में रफीगंज के युवक की गोली मारकर हुई थी हत्या

By Prabhat Khabar News Desk | July 24, 2024 9:46 PM

मदनपुर/देव. देव थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव में जमीन विवाद में रफीगंज प्रखंड के सिमरा जमशेद गांव निवासी देवेंद्र शर्मा के पुत्र रौशन कुमार उर्फ बंटी की हत्या मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. बुधवार को प्रेस वार्ता के दौरान सदर एसडीपीओ दो अमित कुमार ने बताया कि 22 जुलाई को चांदपुर गांव में दो पक्षों में जमीन विवाद को लेकर गोलीबारी की घटना हुई थी. इस दौरान रौशन कुमार नामक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गयी थी. घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष विकास कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंच कर विधि-व्यवस्था का संधारण किया. शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करायी. एफएसएल की टीम को घटनास्थल पर बुलाकर निरीक्षण कराया गया. घटित घटना के संदर्भ में मृतक के पिता देवेंद्र शर्मा द्वारा दिये गये लिखित आवेदन के आधार पर देव थाना में कांड संख्या-156/24 कर अनुसंधान प्रारंभ की गयी. एसपी के आदेश पर उनके नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी, जिसमें थानाध्यक्ष के अलावा डीआइयू की टीम को शामिल किया गया. गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए वैज्ञानिक अनुसंधान, टावर डम्प, इत्यादि के आधार पर घटना कारित करने वाले प्राथमिक अभियुक्त शिवध्यान चौधरी और योगेन्द्र कुमार चौधरी को देव थाना क्षेत्र के कन्हैया मोड़ के समीप से गिरफ्तार कर लिया गया. इस कार्रवाई में एक उजले और एक काले रंग की चारपहिया वाहन के साथ-साथ दो धारदार फरसा, लोहे की खंती, एक चाकू, तीन लाठी बरामद किया गया है. छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष विकास कुमार, पुलिस निरीक्षक शंभु कुमार, अवर निरीक्षक राम इकबाल, सूरज कुमार, सुशील कुमार, नितू कुमारी, मुन्ना कुमार आदि शामिल थे. इधर, एसडीपीओ ने बताया कि दोनों अभियुक्त के विरुद्ध देव थाने में सात मामले दर्ज है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version