22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कबाड़ी दुकान में चोरी के दो आरोपित गिरफ्तार

उसमें रखे 16 हजार रुपये गायब हैं

बारुण. थाना क्षेत्र के केशव मार्केट में कबाड़ी दुकान से चोरी के मामले में पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार किया है. मामले को लेकर थानाध्यक्ष कुमार सौरभ ने बताया कि थाना क्षेत्र के बकतरपा निवासी विश्वजीत कुमार ने थाने में लिखित आवेदन देते हुए बताया कि इनका केशव मार्केट में कबाड़ी की दुकान है. सोमवार की देर शाम को कबाड़ी की दुकान को बंद कर बाहर चले गये थे. आने के बाद देखा कि दुकान का काउंटर टूटा हुआ है उसमें रखे 16 हजार रुपये गायब हैं. जब सीसीटीवी कैमरे की पड़ताल की गई तो देखा कि एक चोर गेट कूद कर अंदर घुसा और काउंटर तोड़ कर पैसे लेकर भाग निकला. सीसीटीवी की सहायता से एक चोर की पहचान भुईयां टोला निवासी इरफान खान के रूप में हुई है. इरफान खान को पकड़ कर जब पूछताछ की तो लाइनर के रूप में उसी गांव के एक और चोर का नाम बताया जिसका नाम सरफराज खान है. दोनों चोरों ने चोरी बात स्वीकार की. इसी क्रम में 112 नंबर पर पुलिस को फोन कर बुलाया गया एवं पकड़े गए चोरों को पुलिस के हवाले कर दिया गया. इधर गिरफ्तार दोनों चोर की मां नुरेशा खातून ने कबाड़ी मालिक विश्वजीत पाल पर आरोप लगाया है कि गिरफ्तार मेरे दोनों पुत्रों पर लगाये गये चोरी का आरोप झूठा है. उसके बेटे को विश्वजीत पाल ने लाठी डंडे से पीटकर घायल कर दिया है, जिसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया. घायल करने के बाद बेटे को पुलिस से पकड़वाया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले को लेकर दोनों आवेदन के आलोक में प्राथमिकी करते हुए गिरफ्तार दोनों चोरों को जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें