23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अज्ञात बीमारी से कुटुंबा के बुमरू गांव में दो पशुओं की मौत

पशुपालक बीमारी के बारे में कुछ समझ भी नहीं सका

कुटुंबा. प्रखंड क्षेत्र के बुमरू गांव में अज्ञात बीमारी से 24 घंटे के अंदर दो पशुओं की मौत हो गयी है. ऐसे में पशुपालक काफी चितिंत है. जानकारी के अनुसार, सबसे पहले उक्त गांव निवासी बनारसी चंद्रवंशी की दुधारू गाय अक्रांत हुई. उसने बताया कि अहले सुबह गौशाला से बाहर निकालने के क्रम में गाय बिल्कुल स्वस्थ थी. इसके कुछ देर के बाद गाय के मुंह से लार चलने लगा. पशुपालक बीमारी के बारे में कुछ समझ भी नहीं सका, तब तक गाय जमीन पर गिरकर पैर और सिर पटकने लगी. उन्होंने आनन-फानन में स्थानीय चिकित्सक को बुलाकर उपचार भी कराया. इसके बावजूद बीमारी में कोई सुधार नहीं हुआ. उसी दिन शाम होने से पहले उसकी गाय की मौत हो गयी. इसी तरह के बीमारी से ग्रसित होकर कृष्णा पासवान की बाछी की भी मौत हो गयी. इस संबंध में जिला पशुपालन विभाग के वेटेनरी सर्जन डॉ कुमार शैलेंद्र ने बताया कि अज्ञात बीमारी के बारे में अभी तक किसी व्यक्ति ने लिखित या मौखिक रूप से जानकारी नहीं दी है. उन्होंने बताया कि उक्त गांव में पशु चिकित्सीय टीम को भेजकर बीमारी के कारण को पता लगाया जाएगा.इस क्रम में अगर अन्य पशुओं में इस तरह का लक्षण दिखाई देता है तो उसे उपचार किया जायेगा. पशुपालक को हिदायत की जाती है कि जब तक बीमारी का स्पष्ट कारण क्लियर नहीं होता है तब तक स्वस्थ पशु को आक्रांत पशु से अलग रखे.मौसम के तापमान में उतार-चढ़ाव के दौरान रख-रखाव ठीक ढंग से नहीं होने से भी पशुओं में बीमारी पनपने की अशंका बनी रहती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें