10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रफीगंज में पिस्टल व कट्टे के साथ दो हथियार तस्कर गिरफ्तार

रफीगंज थाने में कांड संख्या 278/24 दर्ज कर आगे की कार्रवाई की गयी

औरंगाबाद कार्यालय. औरंगाबाद जिले के रफीगंज शहर से पुलिस ने हथियारों के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक पिस्टल, एक कट्टा और एक कारतूस बरामद किया गया है. सोमवार की दोपहर प्रेसवार्ता में पुलिस अधीक्षक स्वप्ना जी मेश्राम ने गिरफ्तारी और बरामदगी से संबंधित जानकारी साझा की. एसपी ने बताया कि 30 जून को रफीगंज थानाध्यक्ष व परिचारी पुलिस उपाधीक्षक चंदन कुमार ठाकुर को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि ब्लॉक के समीप व रेलवे गुमटी नंबर एक के समीप बाइक सवार दो अपराधी किसी घटना का अंजाम देने या हथियारों के तस्करी करने के फिराक में लगे है. थानाध्यक्ष द्वारा प्राप्त सूचना के बाद थानाध्यक्ष के ही नेतृत्व में कार्रवाई के लिए एक टीम गठित की गयी, जिसमें स्थानीय थाने के पुलिस कर्मियों के साथ-साथ एसटीएफ व एआरजी की टीम को शामिल किया गया. गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त जगह से बुलेट बाइक पर सवार दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में उनकी पहचान हुई. वैसे गिरफ्तार अपराधियों में औरंगाबाद शहर से सटे बैजनाथ बिगहा गांव निवासी तपेश्वर यादव के पुत्र अरविंद कुमार और रफीगंज थाना क्षेत्र के नइकी गांव निवासी उदय यादव के पुत्र राहुल कुमार शामिल है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अपराधियों की जब तलाशी गयी तो उनके पास से एक पिस्टल, एक कट्टा, एक कारतूस और तीन मोबाइल बरामद हुआ. उनकी बाइक भी जब्त कर ली गयी है. गिरफ्तार अपराधियों द्वारा करीब एक वर्षों से हथियार तस्करी के कारोबार में शामिल होने की बात बतायी गयी है. इस संबंध में रफीगंज थाने में आर्म्स एक्ट के तहत कांड संख्या 278/24 दर्ज कर आगे की कार्रवाई की गयी. इस छापेमारी में सिपाही श्रवण कुमार और महिला सिपाही मुन्नी कुमारी भी शामिल थी. प्रेसवार्ता में एसपी के अलावे एसडीपीओ दो अमित कुमार,थानाध्यक्ष चंदन कुमार ठाकुर,पूर्व थानाध्यक्ष गुफरान अली भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें