Loading election data...

दो गिरफ्तार, 14 एसी बरामद, एक ट्रक जब्त

जीटी रोड पर सक्रिय अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश

By Prabhat Khabar News Desk | June 11, 2024 9:24 PM

जीटी रोड पर सक्रिय अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश मदनपुर. स्थानीय पुलिस ने चोरों के अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो शातिरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से 14 एयर कंडीशनर लदे एक ट्रक को बरामद किया है. इस गिरोह के सदस्यों की ओर से जीटी रोड पर ट्रक से रेकी कर रोड किनारे लगे ट्रकों से सटाकर अपने ट्रक को खड़ा कर ट्रक से तेल चोरी और ट्रक पर लदे चलंत सामान की चोरी कर लोकल एजेंट के माध्यम से सामानों को औने-पौने दाम पर बिक्री कर दिया जाता था. मदनपुर थाने में मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसडीपीओ सदर दो अमित कुमार ने बताया कि पुलिस टीम ने वैज्ञानिक पद्धति, गुप्तचर के सहयोग, टावर डंप आदि तकनीकी सहायता के आधार पर कांड का सफल खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि मदनपुर थाना क्षेत्र के जीटी रोड से सटे एचपी पेट्रोल पंप के पास से 31 मई को आदित्य विजन सासाराम के लिए ट्रक से एसी ले जाया जा रहा था. इससे 27 एसी चोरी कर ली गयी थी. इस मामले में आदित्य विजन गया के गोदाम मैनेजर की ओर से मदनपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इसके बाद एसपी स्वप्न जी मेश्राम के निर्देश पर एसडीपीओ सदर 2 के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. कांड का सफल उद्भेदन करते हुए घटना में शामिल दो शातिर चोरों के साथ घटना में प्रयुक्त ट्रक को बरामद किया गया. गिरफ्तार लोगों में पूर्णिया जिले के कसवा थाना क्षेत्र के कदवा निवासी मोहम्मद शाहिद व रोहतास जिला के गोड़ारी थाना के जमुआ निवासी अमरेंद्र कुमार सिंह उर्फ रिंटू सिंह शामिल हैं. इनकी निशानदेही पर जमुआ गांव से 12 एसी एवं गया जिले के बेहरा थाना के नीरपुर गांव से दो एसी को बरामद किया गया. पूछताछ में इन दोनों ने बताया कि इनका बड़ा गिरोह है, जो विभिन्न जिले सहित अन्य राज्यों में भी चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे. एसडीपीओ ने बताया कि इस गिरोह में यूपी के मुजफ्फरनगर जिले के रतनपुरी थाना क्षेत्र के बमबाड़ा निवासी मोहम्मद शहजाद, मोहम्मद मुरसलीन, मेरठ जिले के सरधना थाना क्षेत्र के हर्रा निवासी मोहम्मद राशिद और मोहम्मद आसिफ शामिल हैं. इनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. इस छापेमारी दल में सीडीपीओ के अलावा थानाध्यक्ष राजेश कुमार, एसआइ कन्हाई सिंह, सुशील कुमार चौधरी समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version