20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता के बड़ा बाजार से 502 ग्राम सोना चोरी मामले में दो गिरफ्तार

जनवरी में चोरी गया था 32 लाख का सोना

औरंगाबाद/कुटुंबा. कोलकाता बड़ा बाजार से 502 ग्राम सोना चोरी होने मामले का तार जिले के कुटुंबा प्रखंड से जुड़ा है. मामले में पश्चिम बंगाल की पुलिस ने कुटुंबा थाना क्षेत्र के रसलपुर का निवासी गुड्डू कुमार सिंह व रिसियप थाना क्षेत्र के बभंडीह गांव निवासी निरंजन कुमार वर्मा उर्फ गुड्डू को गिरफ्तार किया है. कोलकाता बड़ा बाजार से जनवरी में 502 ग्राम सोने की बिस्किट की चोरी हुई थी. चोरी की घटना की प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पश्चिम बंगाल बड़ा बाजार की पुलिस लगातार घटना में शामिल अपराधियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही थी. इसी क्रम में वैज्ञानिक अनुसंधान के तहत रसलपुर निवासी गुड्डू को कुछ दिन पहले छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने गुड्डू को रिमांड पर लेकर पूछताछ के दौरान पुलिस को कई हम जानकारी प्राप्त हुई. कोलकाता बड़ा बाजार की पुलिस के अनुसार गुड्डू ने मामले में संलिप्तता स्वीकार करते हुए कुटुंबा प्रखंड से जुड़े कई लोगों का नाम बताया है. गुड्डू की निशानदेही पर पश्चिम बंगाल स्पेशल ब्रांच पुलिस की टीम रविवार को अंबा थाना पहुंची और मामले में संलिप्त लोगों को गिरफ्तार करने का प्रयास किया. इस दौरान गुड्डू की निशानदेही पर रविवार को बभंडीह गांव निवासी निरंजन कुमार वर्मा की गिरफ्तारी की गयी है. नीरज अंबा बाजार में शिवमणि ज्वेलर्स नामक दुकान चलाता है. अंबा थानाध्यक्ष राहुल राज ने बताया कि कोलकाता में हुई चोरी की घटना के मामले में तहकीकात के बाद पश्चिम बंगाल की पुलिस यहां आयी थी. गुड्डू की निशानदेही पर संयुक्त कार्रवाई में एक व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई है, जबकि मामले में संलिप्त अन्य लोग घर छोड़कर फरार है, जिनकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. इधर, पता चला कि पुलिस अंबा के नवीनगर रोड स्थित गहना घर के प्रोपराइटर श्रवण सोनी की गिरफ्तारी को लेकर उनके घर गयी थी. पर वह घर पर नहीं मिला. पुलिस ने उसके फोन का लोकेशन चेक किया तो वह जम्मू कश्मीर में था. पश्चिम बंगाल से आयी स्पेशल पुलिस ब्रांच के अधिकारियों के अनुसार चोरी के सोने की बिस्किट की खरीदारी गहना घर के प्रोपराइटर द्वारा की गयी है. इस मामले में उनकी गिरफ्तारी भी तय मानी जा रही है. कोलकाता बड़ा बाजार दुकान में काम करता था गुड्डू पुलिस के हत्थे चढ़ा रसलपुर गांव का गुड्डू कोलकाता बड़ा बाजार की किसी दुकान में काम करता था. इस दौरान उसने किसी तरह 502 ग्राम सोने की बिस्किट लेकर गायब हो गया, जिसकी कीमत लगभग 32 लाख रुपया बतायी जा रही है. सोने की बिस्किट गायब करने के बाद गुड्डू कोलकाता से भाग कर अपने घर आ गया और अंबा में दो ज्वेलरी दुकान में उसे बेच दिया. इस मामले में पुलिस ने एक ज्वेलरी दुकानदार को गिरफ्तार किया है, जबकि दूसरा घर छोड़कर फरार है. कोलकाता से आयी स्पेशल ब्रांच की टीम के अधिकारियों के अनुसार पहले भी इस तरह के मामले हुए हैं, जिसकी छानबीन की जा रही है. गुड्डू की गिरफ्तारी से पहले हुई चोरी की घटनाओं के उजागर होने की संभावना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें