Aurangabad News : चैनपुर में ग्रामीण जलापूर्ति योजना का पाइप चोरी कर रहे औरंगाबाद के दो शातिर गिरफ्तार

कुटुंबा प्रखंड के सिमरा थाना क्षेत्र के बैरांव के हैं दोनों

By Prabhat Khabar News Desk | September 6, 2024 10:28 PM

अंबा. झारखंड प्रदेश के पलामू जिला अंतर्गत चैनपुर थाना क्षेत्र के अयोध्या कोल्हुआ गांव में ग्रामीण जलापूर्ति योजना का पाइप चोरी करते चैनपुर थाना की पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मामले में जिन लोगों की गिरफ्तारी हुई है, उनमें कुटुंबा प्रखंड के सिमरा थाना क्षेत्र के बैरांव गांव निवासी राम इकबाल प्रजापति एवं चिल्हियावां गांव के छोटू कुमार शामिल है. दोनों को उक्त पाइप चोरी करते रहेंगे हाथ पकड़ा गया है. राम इकबाल वाहन चालक तो छोटू उपचालक है. प्राप्त जानकारी के अनुसार रबदा-नेनुआ ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत पाइपलाइन बिछाने के लिए अयोध्या कोल्हुआ गांव में डीआइ पाइप रखा हुआ था. थानाध्यक्ष श्रीराम शर्मा के अनुसार एक माल वाहक गाड़ी पर पाइप चोरी कर ले जाने की गुप्त सूचना पुलिस को मिली थी. सूचना मिलने के साथ ही पुलिस वहां पहुंची तो एक मालवाहक गाड़ी बीआर 26 जीए 8829 पर लोड किया गया चोरी के 48 पाइप जब्त किये गये. थानाध्यक्ष के अनुसार जिन लोगों की गिरफ्तारी हुई है वे दोनों जब्त की गयी गाड़ी के चालक एवं उपचालक है. पुलिस पाइप व मालवाहक गाड़ी को जब्त कर प्राथमिकी दर्ज करते हुए दोनों को आवश्यक कार्रवाई के न्यायालय में भेज दिया है. इस मामले में कांड संख्या 182/24 दर्ज है. वैसे पुलिस ने इस मामले में छह लोगों की विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version