दो बाइक व कारतूस बरामद औरंगाबाद शहर. रफीगंज थाना क्षेत्र में दो दिन पूर्व हुई गोलीबारी के मामले में पुलिस की टीम ने छापेमारी कर दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपितों में कपूर बिगहा व वर्तमान क्रांति नगर निवासी अजीत यादव तथा चरकुप्पा निवासी गौतम चौधरी शामिल हैं. गोलीबारी के मामले में रफीगंज थाना में कांड संख्या 199/24 दर्ज की गयी थी. रविवार को प्रेसवार्ता कर एसडीपीओ सदर-2 अमित कुमार ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 17 मई को राजा बिगहा निवासी पंकज कुमार को गोली मार कर आरोपित भाग गये थे. इसके बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-2 की अध्यक्षता में रफीगंज थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया. छापेमारी दल की ओर से त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस मामले में जख्मी पंकज कुमार के फर्द बयान के आधार पर भादवि की धारा 341, 323, 307, 120बी, 34 एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत रफीगंज थाना कांड संख्या 199/24 दर्ज की गयी थी. गिरफ्तार आरोपितों के पास से जिंदा 315 बोर की गोली का अगला भाग, एक खोखा, दो बाइक बरामद किया गया है. छापेमारी दल में थानाध्यक्ष गुफरान अली, पुअनि वर्षा कुमारी, पुअनि परमजीत मंडल व पुअनि कुशो कुमार शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है