वाहन जांच में देसी पिस्तौल के साथ दो गिरफ्तार

औरंगाबाद न्यूज : पैक्स चुनाव से पहले खुदवां पुलिस को मिली कामयाबी

By Prabhat Khabar News Desk | December 1, 2024 9:49 PM
an image

औरंगाबाद न्यूज : पैक्स चुनाव से पहले खुदवां पुलिस को मिली कामयाबी

ओबरा.

खुदवां थाना की पुलिस ने पैक्स चुनाव से ठीक पहले बड़ी कार्रवाई कर वाहन जांच के दौरान एक देसी पिस्तौल, एक जिंदा कारतूस, दो मैगजीन एवं एक बाइक के साथ दो शातिरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शातिरों में रामनगर निवासी भूषण यादव व चातर टोल छतरपुर निवासी रंजय कुमार शामिल हैं. थानाध्यक्ष कन्हैया कुमार ने बताया कि शनिवार की रात 10 बजे पैक्स चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर जांच अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान एक तेज रफ्तार बाइक खुदवां बाजार की तरफ से आ रही थी. शक के आधार पर रामनगर गांव के समीप औरंगाबाद- पचरूखिया रोड में रोका गया. विधिवत तलाशी की गयी, तो बाइक चालक भूषण यादव की कमर से एक देसी पिस्तौल मैग्जीन लगी बरामद हुई. साथ में रहे रंजय कुमार के पास से एक जिंदा कारतूस, एक मैगजीन के साथ दो स्मार्ट फोन बरामद किया गया है. अवैध हथियार बरामद होते ही दोनों लोगों को हिरासत में लिया गया है. पूछताछ के दौरान दोनों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. सभी हथियार समेत दोनों व्यक्ति को बाइक के साथ गिरफ्तार करते हुए थाना लाया गया है. इसके बाद प्राथमिकी दर्ज कर दोनों लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. विदित हो कि पैक्स चुनाव के दो दिन पहले खुदवां पुलिस ने कार्रवाई कर हथियार बरामद किया है. हथियार के साथ गिरफ्तार भूषण यादव पर कई मामले दर्ज थे और उसका अपराधी इतिहास भी खुदवां थाने में दर्ज है, जिसमें हत्या से लेकर रंगदारी मांगने तक के मामले उस पर दर्ज हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version