Road Accident: औरंगाबाद जिले के बारुण प्रखंड के नरारी कला खुर्द थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी बराज के पास बुधवार की शाम बाइकों की आमने-सामने की जोरदार टक्कर में दोनों बाइक पर सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गयी. मृतकों की पहचान नवीनगर प्रखंड के बड़ेम गांव निवासी वीरेंद्र लाल के 45 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार श्रीवास्तव और नरारी कला खुर्द थाना क्षेत्र के मेंह भुइयां टोला निवासी अशोक भुइयां के 24 वर्षीय पुत्र अर्जुन भुइयां के रूप में की गई है.
इंद्रपुरी बराज पर दो बाइकों की टक्कर
मृतक संतोष के पिता वीरेंद्र लाल ने बताया कि बुधवार की सुबह संतोष अपने घर से बाइक से इलाज के लिए रोहतास के डेहरी ऑन सोन स्थित एक निजी अस्पताल में गया था. घर लौटने के दौरान इंद्रपुरी बराज के पास वह हादसे का शिकार हो गये. इधर अर्जुन के परिजनों ने बताया कि अर्जुन किसी काम से इंद्रपुरी बराज की ओर जा रहा था. इसी दौरान सामने से आ रही बाइक से उसकी टक्कर हो गई. हादसा इतना भीषण था कि बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
डायल 112 के पुलिसकर्मियों ने पहुंचाया अस्पताल
घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गयी. मौके पर अफरा-तफरी मच गई. घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने डायल 112 को दी. सूचना पर डायल 112 के एसआई चंदन चौधरी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों मृतकों को उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बारुण ले गये, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस दोनों मृतकों की पहचान कर घटना की सूचना परिजनों को दी.
परिजनों की चीत्कार से गूंजा अस्पताल
सूचना मिलने पर परिजन अस्पताल पहुंचे और शव से लिपटकर चीखने-चिल्लाने लगे. परिजनों की चीख-पुकार से अस्पताल का कोना-कोना दहल गया. घटना के बाद नरारी कला खुर्द थाने की पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर परिजनों से बयान लिया और सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.
क्या कहती है पुलिस
डायल 112 के एसआई चंदन चौधरी ने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना मिलते ही दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचा और तत्काल दोनों को उठाकर अस्पताल पहुंचाया. इसके बाद शव की पहचान कर घटना की सूचना परिजनों को दी.
नरारी कला खुर्द थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि इंद्रपुरी बराज पर दो बाईकों की आमने-सामने की टक्कर में दो युवकों की मौत हुई है. दोनों बाइक को जब्त कर लिया गया है. दोनों शव का पोस्टमार्टम कराकर दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
मुआवजे की मांग
घटना के बाद से दोनों मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है तो वहीं गांव में मातम पसर गया. परिजनों ने जिला प्रशासन से आपदा राहत के तहत मुआवजे की मांग की है.