कुटुंबा. कुटुंबा थाना की पुलिस ने शराब लदी दो बाइक जब्त की है. उक्त कार्रवाई पीएसआइ रविशंकर कुमार ने शनिवार को दोपहर में महुआधाम स्थित कोयल नहर के मुख्य तटबंध से की है. उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त रूप से सूचना मिली कि धंधेबाज हरिहरगंज से बाइक पर शराब लेकर वैकल्पिक पथ से गुजरने वाला है. सूचना के सत्यापन के लिए पुलिस सुदूर ग्रामीण इलाके में सघन पेट्रोलिंग तेज कर दी. इसी क्रम में मेन कोयल नहर से होकर गुजररता हुआ दो बाइक सवार दिखाई दिया. ज्योंहि पुलिस उसे रोकने का प्रयास किया इतने में धंधेबाज बाइक पीछे की ओर मोड़कर भागने लगा. गश्ती दल में शामिल जवानों ने उसे खदेड़कर पकड़ने का प्रयास किया पर वे दोनों धंधेबाज नहर के किनारे बाइक पर गिराकर फरार हो गये. थानाध्यक्ष अक्षयवर सिंह ने बताया कि महुआधाम मेला के आसपास सघन आबादी व भीड़ होने की वजह से उन्हें दबोचने में पुलिस को सफलता नहीं मिली. उन्होंने बताया कि जब्त की गयी एक बाइक से 180 एमएल 384 बोतल तथा दूसरे बाइक से 240 बोतल देशी यानी कुल 112 लीटर देसी शराब जब्त हुई. उन्होंने बताया कि मामले में जब्त बाइक के रजिस्ट्रेशन व चेचिस नंबर के आधार पर उनके मालिक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर मद्यनिषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई शुरू कर दी गयी. शीघ्र ही धंधेबाजों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में सुपूर्द कर दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है