22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्पाद विभाग व कुटुंबा पुलिस की अलग-अलग कार्रवाई में शराब के साथ दो बाइकें जब्त, दो गिरफ्तार

वह झारखंड से शराब लेकर वापस लौट रहा था.

औरंगाबाद. उत्पाद विभाग एवं कुटुंबा थाना की पुलिस की अलग-अलग कार्रवाई में शराब के साथ दो बाइक जब्त किया गया है. पहली कार्रवाई उत्पाद विभाग के एसआइ मिथिलेश कुमार ने रविवार की रात्रि में की है. पकड़ा गया धंधेबाज बबलू कुमार नरारी कला थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव का रहने वाला है. वह झारखंड से शराब लेकर वापस लौट रहा था. इसी क्रम में घर पहुंचने से पहले वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया. उसके बाइक की डिक्की से 750 एमएल का तीन बोतल विदेशी शराब व एक गैलेन महुआ चुलाई शराब जब्त हुई. उत्पाद अधीक्षक अनिल आजाद ने बताया कि मामले में पुलिस के स्वलिखित आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इधर कुटुंबा थाना की पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान बाइक पर शराब की खेप ले जा रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया युवक प्रिंस गुप्ता नगर थाना क्षेत्र के दानी बिगहा का रहने वाला है. पुलिस ने उसके पास से झारखंड निर्मित 375 एमएल का छह बोतल अंग्रेजी शराब जब्त किया है. थानाध्यक्ष अक्षयवर सिंह के निर्देश पर वाहन चेकिंग के दौरान उक्त कार्रवाई पीटीसी संतोष सिंह ने की है. थानाध्यक्ष ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अपराध पर नियंत्रण तथा शराब तस्करी पर रोक लगाने को लेकर झारखंड की ओर से आने वाली सभी मार्गों पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें