प्रीतमपुर में ट्रैक्टर से टकरायी दो कारें, पांच घायल, हमला करने का आरोप

घायल युवकों ने कुछ लोगों पर पुरानी दुश्मनी को लेकर हमला करने की बात बतायी है

By Prabhat Khabar News Desk | June 6, 2024 10:26 PM

औरंगाबाद/बारुण. राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर बारुण थाना क्षेत्र के प्रीतमपुर गांव के समीप दो कारों की टक्कर ट्रैक्टर से हो गयी. इस घटना में कार सवार चार युवक सहित पांच लोग घायल हो गये. घायलों में शहर के श्री कृष्णा नगर अहरी मुहल्ला निवासी सत्येंद्र दुबे के पुत्र सुधांशु दुबे, रविंद्र शर्मा के पुत्र आशुतोष कुमार, उपेंद्र नारायण शर्मा के पुत्र वत्सल शर्मा, रुपेश दुबे के पुत्र आदित्य दुबे व सीवान जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के खोड़ी पागर गांव निवासी धर्मनाथ यादव के पुत्र सुरेश यादव शामिल है. घटना गुरुवार की शाम की है. वैसे घायल युवकों ने कुछ लोगों पर पुरानी दुश्मनी को लेकर हमला करने की बात बतायी है. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान घायलों ने बताया कि आशुतोष, वत्सल, आदित्य और सुधांशु चारों एक कार से तीन दिन पहले उत्तर प्रदेश के अयोध्या, वृंदावन व मथुरा घूमने के लिए गये थे. घूमने के बाद चारों वापस घर लौट रहे थे. घर लौटने के दौरान चारों अपने कार से फेसबुक पर लाइव चला रहे थे. आरोप है कि जैसे ही चारों सीरीस मोड़ के समीप पहुंचे, तभी सीरीस मोड़ के पास पहले से ही एक कार खड़ी थी. जब इनलोगों ने सीरीस मोड़ को पार किया, तो पीछे से दूसरी कार पीछा करने लगी. कार सवार चारों युवक प्रीतमपुर के समीप रुकने के लिए गाड़ी को साइड करने लगे. इसी दौरान पीछे से पीछा कर रही तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने टक्कर मार दी. इसके बाद चारों युवकों की कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर से टकरा गई. उसी जगह पर सुरेश यादव अपनी ट्रक को खड़ा कर खड़ा था, जिसकी चपेट में आने से वह भी घायल हो गया. घटना के बाद पीछा कर रहे कार सवार सभी लोग कार छोड़कर फरार हो गये. घटना के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. सूचना पर डायल 112 की पुलिस पहुंची और सभी घायलों को उठाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उपचार किया. आरोप है कि उक्त लोगो द्वारा दो महीने पूर्व भी शहर में हमला किया गया था, लेकिन वे लोग बच गए थे. वैसे डायल 112 के पुलिसकर्मियों ने हमले की बात से इनकार किया है. बताया कि यह घटना रोड एक्सीडेंट है. बारुण थानाध्यक्ष कुमार सौरभ ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. पुलिस जांच पड़ताल कर रही है. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही सभी घायलों के परिजन व पूर्व वार्ड पार्षद धर्मेंद्र शर्मा, उपाधीक्षक डॉ आशुतोष कुमार सिंह सहित अन्य लोग पहुंचे और घायलों का हाल जाना.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version