profilePicture

कट्टा व कारतूस के साथ दो अपराधी गिरफ्तार

उसके पास से एक कट्टा एवं पांच कारतूस बरामद किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | August 11, 2024 10:13 PM
an image

मदनपुर/रफीगंज. अपराधियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. हर दिन किसी न किसी जगह से अपराधी पकड़े जा रहे है. इसी अभियान के तहत दो अलग-अलग जगहों से पुलिस ने दो कट्टा व कारतूस के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी और बरामदगी से संबंधित जानकारी साझा करते हुए सदर एसडीपीओ दो अमित कुमार ने बताया कि 10 अगस्त को कासमा थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर वाहन जांच अभियान चलायी जा रही थी. चिरैला गांव के समीप एक बाइक सवार व्यक्ति को रुकने का इशारा किया गया परंतु वह भागने लगा. पुलिस बलों द्वारा खदेड़कर उसे हिरासत में ले लिया गया. उसकी पहचान गया जिले के कोच थाना क्षेत्र के डुमरा गांव निवासी देवनंदन प्रसाद के पुत्र राजू कुमार रंजन के रूप में हुई. जब उसकी तलाशी ली गयी तो उसके पास से एक कट्टा एवं पांच कारतूस बरामद किया गया .इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. इस मामले में कासमा थाना कांड संख्या-125/24 दर्ज की गयी. इधर, वाहन चेकिंग के क्रम में बक्सी बिगहा गांव के समीप एक बाइक सवार व्यक्ति के पास से भी एक कट्टा और एक कारतूस बरामद किया गया. वैसे उसकी पहचान कासमा थाना क्षेत्र के ही अपकी गांव निवासी विपत प्रसाद के पुत्र जयनंदन कुमार के रूप में हुई है. गिरफ्तारी के उपरांत कासमा थाना में कांड संख्या-126/24 दर्ज की गयी.एसडीपीओ ने बताया कि दोनों कांडों का अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है. उनके पास से दो मोबाइल और दो बाइक भी जब्त किये गये है. इस कार्रवाई में कासमा थानाध्यक्ष इमरान आलम,पीटीसी अवधेश यादव, पुलिस अवर निरीक्षक ललन प्रसाद यादव,पीटीसी नवीन कुमार,दीवान रेसाद के अलावे रजनीश कुमार, मनोरमा कुमारी, भगवान सिंह आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version