औरंगाबाद/गोह. गोह थाने की पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ दो शातिरों को गिरफ्तार किया है. हालांकि, एक अन्य शातिर किसी तरह भागने में सफल हो गया. दाउदनगर एसडीपीओ कुमार ऋषिराज ने बताया कि गुरुवार की रात साढ़े आठ बजे पुलिस पदाधिकारी रंजीत कुमार को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि तुलसी बिगहा से उत्तर अहरा के पिंड पर चोरी की एक बाइक के साथ तीन व्यक्ति बैठे है. उक्त सूचना के सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई के लिए वरीय पदाधिकारी को अवगत कराते हुए 8:50 बजे पुलिस की टीम तुलसी बिगहा से उत्तर अहरा पर पहुंची तो बाइक की लाइट देखकर तीनों व्यक्ति खड़े हो गये. पुलिस को नजदीक आते देखकर तीनों भागने लगे, जिसमें शामिल दो शातिरों को सुरक्षा कर्मियों ने खदेड़कर पकड़ लिया. एक व्यक्ति भागने में सफल रहा. पकड़े गये शातिरों में तुलसी बिगहा निवासी संजय यादव के पुत्र विकास कुमार और अरवल जिले के वंशी थाना क्षेत्र के मुबारकपुर निवासी सत्येंद्र यादव उर्फ कईल यादव के पुत्र लालू यादव शामिल है. जो व्यक्ति भागने में सफल रहा उसकी पहचान तुलसी बिगहा गांव निवासी झखुरी यादव के पुत्र नागेंद्र यादव के रूप में हुई है. इनके पास से चोरी की एक बाइक बरामद की गयी है. इस छापेमारी में गोह थाने के अवर निरीक्षक सुदीश कुमार, परिचारी पुलिस अवर निरीक्षक रंजीत कुमार, सिपाही राजकुमार मंडल और मनीष कुमार शामिल थे. इस मामले में कांड संख्या 247/24 दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. गुरुवार की शाम गोह थाने की गश्ती टीम ने डिहुरी-पेमा सड़क से चोरी की एक बाइक बरामद की है. एसडीपीओ कुमार ऋषिराज ने बताया कि पुलिस कर्मी प्राणजल सिंह गश्ती में थे. गोह थाने से अन्य पुलिसकर्मियों के साथ देर शाम साढ़े सात बजे डिहुरी नहर पुल से करीब 200 मीटर पश्चिम डिहुरी से पेमा की ओर जाने वाली सड़क में वाहन चेकिंग कर रहे थे. पेमा की ओर से एक बाइक आती हुई नजर पड़ी, जिसे दूर से ही रुकने का इशारा किया गया. पुलिस को देखकर उक्त बाइक चालक रोड पर ही बाइक छोड़कर भागने लगा. संदेह के आधार पर सशस्त्र बलों द्वारा पकड़ने का प्रयास किया गया ,लेकिन नहर में कूदकर भागने में सफल रहा. इस मामले में गोह थाना कांड संख्या 246/24 दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. छापेमारी दल में रामाशीष पासवान, राकेश कुमार, मंजुर आलम आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है