भीषण गर्मी से दो की मौत

किसान सोन नदी में लू की चपेट में आया

By Prabhat Khabar News Desk | June 2, 2024 9:53 PM

किसान सोन नदी में लू की चपेट में आया बारुण़ प्रखंड की विभिन्न जगहों पर दो लोगों की मौत प्रचंड गर्मी की चपेट में आने से हो गयी है. पता चला कि जानपुर के एक किसान सोन नदी में लू की चपेट में आ गाया, जिससे उसकी मौत हो गयी है. परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. वहीं एक रक्शानी के वृद्ध की लू की चपेट में आने से बाधार में ही मौत हो गयी. इस बाबत थानाध्यक्ष कुमार सौरभ ने बताया कि थाना क्षेत्र जानपुर निवासी 45 वर्षीय देवनंदन पासवान सोन नदी के टीला पर खेती करने गये थे. तेज धूप के कारण खेत पर ही गिर कर घंटों लेटे रहे. जब स्वजन खेत पर गये, तो देखा कि देवनंदन पासवान को तेज गर्मी और धूप की चपेट में आने से मौत हो चुकी है. वहीं दूसरी तरफ थाना क्षेत्र के रक्शानी के 75 वर्षीय बैकुंठ तिवारी की मौत तेज गर्मी और धूप के कारण हो चुकी है. बताया कि बैकुंठ तिवारी टेंगरा से अपने घर रक्शानी पैदल जा रहे थे. इसी दरमियान टेंगरा और रक्शानी गांव के बीच बाधार में तेज धूप और लू का शिकार हो गये. हालांकि, दोनों व्यक्तियों को परिजनों की ओर से जिंदा समझकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. इस बाबत थानाध्यक्ष कुमार सौरभ ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद स्वजनों को शव सौंप दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version