Loading election data...

दो सहेलियों का सांप ने काटा, एक की मौत

औरंगाबाद न्यूज : एक ही घर में सांप ने काटा, एक की हालत गंभीर

By Prabhat Khabar News Desk | September 15, 2024 9:33 PM

औरंगाबाद न्यूज : एक ही घर में सांप ने काटा, एक की हालत गंभीर

कुटुंबा़

कुटुंबा थाना क्षेत्र के सुही गांव निवासी तपेसर मिस्त्री के घर में सांप ने बारी-बारी से दो सहेलियों को काट लिया. इसमें एक की मौत हो गयी, जबकि दूसरी युवती को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना रविवार की सुबह की है. ग्रामीणो से प्राप्त जानकारी के अनुसार, तपेसर मिस्त्री की 18 वर्षीय पुत्री नेहा बीते शनिवार को करमा एकादशी व्रत रखी थी. रात्रि में पूजा करने के पश्चात सोने चली गयी. वह अहले सुबह आंगन में चापाकल पर गयी. इसी क्रम में उसके पैर में सांप ने काट लिया. उस समय बिजली नहीं थी. अंधेरे की वजह उसे सांप दिखाई नहीं दिया. बहुत देर तक घर वाले कुछ समझ नहीं पाये. उसके बाद उसे उपचार के लिए रेफरल अस्पताल कुटुंबा ले गये. वहां के चिकित्सकों ने उसकी हालत नाजुक देख सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इलाज के दौरान युवती की मौत हो गयी. इसके बाद परिजन शव का बगैर पोस्टमार्टम कराये लड़की की अंत्येष्टि क्रिया में जुट गये. उस समय उसके मुंह से झाग निकल रहा था. लोगों को लगा कि लड़की अभी जीवित है. इसके बाद झांड-फूंक करने के लिए मदनपुर के वार बक्स बाबा के पास ले गये. हालांकि, उक्त युवती की मौत पहले ही हो चुकी थी. फिर ग्रामीणों ने गांव लाकर मृतका के शव का अंतिम संस्कार किया.

मौत की खबर सुनकर गयी थी सहेली

दूसरी घटना उस समय की है, जब नेहा की मौत की खबर सुनकर उसकी सहेली शंकर साव की 25 वर्षीया पुत्री खुशबू उसे देखने चली गयी. इसी क्रम में उसे भी विषधर ने काट लिया. परिजनों ने आनन-फानन में उसे उपचार के लिए रेफरल अस्पताल कुटुंबा पहुंचाया, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. संवाद लिखे जाने तक चिकित्सकों की देखरेख में युवती का इलाज जारी है. इधर, एक ही दिन दो सहेलियों के सांप के काटने से सुही गांव में दहशत का माहौल कायम है. गांव के चारों तरफ पनछहिया नदी का पानी है. जगंल से बहकर आये विषधर जीव जंतु घरों में प्रवेश कर गये हैं. इसके पहले गांव के सुदर्शन सिंह के दालान से एक ही साथ चार विषधर सांप निकला था. शिवपूजन पांडेय के घर से एक सांप निकाला था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version