दो बकरियों की मौत, भैंस सहित कई पशु झुलसे
पसवां गांव में दुर्गा राम के घर में अचानक आग लग गयी.
दाउदनगर. दाउदनगर और बारुण थाना क्षेत्र में घटी अगलगी की अलग-अलग घटना में लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया. दाउदनगर थाना क्षेत्र के पसवां गांव में दुर्गा राम के घर में अचानक आग लग गयी. ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. अगलगी की इस घटना में दो बकरियों की झुलस कर मौत हो गयी है. एक भैंस और उसका बच्चा, एक बकरी जख्मी हो गयी है. घर में रखा चौकी, कपड़ा समेत अन्य सामान जलकर राख हो गया है. घटना के संबंध में अगलगी पीड़ित व्यक्ति द्वारा लिखित सूचना संबंधित पदाधिकारियों को दी गयी है. इधर, बारुण नगर पंचायत क्षेत्र वार्ड संख्या पांच स्थित आजाद बिगहा में उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब एक घर में आग लग गयी. आसपास के लोग आग बुझाने में जुट गये. आग की लपटे इतनी तेज थी कि घर के कमरे में रखा सारा सामान राख में तब्दील हो गया. आग बुझाने के लिए दमकल को सूचना दी गयी, जिसके उपरांत बारुण थाना से दमकल आयी व आग पर काबू पायी. मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को अचानक से घर में आग लग गयी. आग कैसे लगी यह जानकारी किसी को नही है. अग्निपीड़ित अखिलेश पासवान ने बताया कि कमरे में रखा कपड़ा, अनाज सहित अन्य दैनिक उपयोग वाले सारा सामान जल कर राख में तब्दील हो गया. इस घटना में उसे लगभग 50 हजार रुपये की क्षति हुई है. इधर, घटनास्थल पर पहुंचे चेयरमैन प्रतिनिधि बाबुधन यादव ने बताया की अग्निपीड़ित की सहायता उपलब्ध करायी जायेगी.