मदनपुर के पचरुखिया व डिभझगड़ा पहाड़ पर छापेमारी
मदनपुर. नक्सलियों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम के निर्देशन में मदनपुर थाना की पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल कोबरा 205 वाहिनी के पदाधिकारी उपेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में सीआरपीएफ के सशस्त्र बल एवं मदनपुर थाना की टीम ने मदनपुर थाना अंतर्गत पचरुखिया पहाड़ी से करीब डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर नक्सली गतिविधियों के विरुद्ध संयुक्त रूप से अभियान चलाया है़ इस अभियान के क्रम में बुधवार को पचरुखिया और डिभझगड़ा पहाड़ से छापेमारी कर प्लांट किये गये दो अलग-अलग जगह पर दो किलो के दो प्रेशर आइइडी बम बरामद किये गये है़ं इसी अभियान में शामिल अफसरों ने दोनों प्रेशर आइइडी बमों को यथा स्थान पर डिफ्यूज कर दिया है. इस मामले की जानकारी एक प्रेस बयान जारी कर एसडीपीओ सदर दो अमित कुमार ने बुधवार को दी है. उन्होंने बताया कि इस छापेमारी अभियान में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है़ सुरक्षा बलों की ओर से लगाता चलाये जा रहे अभियान से नक्सलियों का मनोबल काफी गिरा हुआ है. आगे भी नक्सली गतिविधियों पर अंकुश लगाये जाने के लिएलगातार छापेमारी अभियान जारी है
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है