इंटर के परीक्षार्थी समेत दो की मौत, एक जख्मी

औरंगाबाद न्यूज : ओबरा में ट्रक के चकमा देने से अनियंत्रित होकर बाइक पलटी

By Prabhat Khabar News Desk | February 7, 2025 9:51 PM

औरंगाबाद न्यूज : ओबरा में ट्रक के चकमा देने से अनियंत्रित होकर बाइक पलटी

ओबरा.

औरंगाबाद-पटना रोड में ओबरा थाना क्षेत्र के देवकली शिव मंदिर के समीप एक बाइक के चकमे से दूसरी बाइक अनियंत्रित होकर पलट गयी. इस घटना में उक्त बाइक सवार इंटरमीडिएट के एक छात्र समेत दो लोगों की मौत हो गयी. घटना शुक्रवार की सुबह की है. मृतक की पहचान फेसर निवासी सुनील यादव के 17 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार व कुटुंबा थाना क्षेत्र के पिपरा गांव निवासी अखिलेश कुमार के 18 वर्षीय पुत्र हिमांशु कुमार के रूप में हुई है. जो घायल है, उसकी पहचान कुटुंबा थाना क्षेत्र के पिपरा गांव निवासी मौसम कुमार के रूप में हुई है. वैसे घायल समझकर तीनों लोगों को सड़क दुर्घटना रोकथाम समिति के सदस्यों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां पर राहुल कुमार को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया गया है. वहीं, हिमांशु को गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल से भी उसे मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर किया गया. गया जाने के दौरान रास्ते में हिमांशु की मौत हो गयी है. इधर, जब घायलों को लेकर समाजसेवी व परिजन अस्पताल पहुंचे, तो इलाज में लापरवाही की गयी. डॉक्टर के गायब रहने का आरोप लगाते हुए परिजनों ने जमकर बवाल काटा. परिजनों का कहना था कि घटना के बाद जब तीनों घायलों को अस्पताल लाया गया, तो डॉक्टर गायब मिले. इधर, घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अजय कुमार, पुलिस पदाधिकारी अंकित कुमार, कुणाल कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक विकास शंकर, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विक्रम सिंह, पुष्कर अग्रवाल, आनंद कुमार, मुकेश कुमार व डिकू कुमार पहुंचे और परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया. अंतत: पुलिस ने परिजनों से पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद भेज दिया.

परीक्षा देने जा रहे थे परीक्षार्थी

प्राप्त जानकारी के अनुसार, हिमांशु व मौसम महथू गांव में राहुल के मौसा के घर परीक्षा देने के लिए किराये पर कमरा लेकर रह रहे थे. तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर परीक्षा देने के लिए ओबरा के लक्ष्मी पब्लिक स्कूल सेंटर पर जा रहे थे. देवकली गांव के शिव मंदिर के समीप दाउदनगर की ओर से जा रहे एक अज्ञात ट्रक ने बाइक सवारों को चकमा दे दिया. इसके बाद बाइक अनियंत्रित होकर पलट गयी और उस पर बैठे तीनों लोग गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गये.

राहुल की बहन का था छेका

इधर, दुर्घटना के दौरान काल के गाल में समा चुके राहुल की बहन का शुक्रवार की शाम छेका संपन्न होने वाला था. घर के तमाम सदस्य तैयारी में लगे थे, लेकिन सबकुछ धरा का धरा रह गया. घटना की जैसे ही खबर परिजनों की लगी कि पूरी खुशी गम में बदल गयी. बहन की डोली उठने से पहले भाई की अर्थी उठ गयी. जिसे जानकारी मिली, वह बदहवास हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा. परिजनों के चीत्कार से अस्पताल दहल उठा. मृतक राहुल के परिवार में दो भाई एवं एक बहन सुकांति कुमारी शामिल हैं. मृतक हिमांशु परिवार का इकलौता पुत्र था. घटना के बाद पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. इस संबंध में थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि घटना के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इसमें दो की मौत होने की सूचना है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

गायब डॉक्टरों से स्पष्टीकरण, वेतन बंद

दुर्घटना में तीन घायलों के इलाज में बरती गयी लापरवाही चर्चा में रही. जानकारी मिली कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दो डॉक्टर एसआर नीरज एवं तसनीम कौसर की ड्यूटी सुबह आठ बजे से थी, लेकिन दोनों 9:30 बजे तक अस्पताल से गायब रहें. इसी बीच 8:30 बजे दुर्घटना में घायल तीनों युवकों को अस्पताल पहुंचाया गया. डॉक्टरों की अनुपस्थिति होने के कारण तीनों का इलाज नहीं हो सका, जिसमें राहुल की मौत अस्पताल व हिमांशु की मौत रेफर के बाद हो गयी. डॉक्टर के नहीं रहने से परिजनों ने बवाल किया. वहीं, कुछ लोगों के साथ नोकझोंक भी हुई. उधर, घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विक्रम कुमार सिंह एवं स्वास्थ्य प्रबंधक विकास शंकर ने आनन-फानन में घायलों का इलाज कराया. लेकिन, राहुल की तब तक मौत हो चुकी थी. घटना के बाद लोगों में काफी आक्रोश दिखा. आक्रोशितों ने दोनों डॉक्टरों को निलंबित करने की मांग वरीय अधिकारियों से की. विदित हो कि एनएच 139 पर आये दिन सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 24 घंटे डॉक्टरों की तैनाती की गयी है, लेकिन डॉक्टर की इतनी बड़ी लापरवाही चर्चा में आ गयी.

क्या कहते हैं डॉक्टर

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विक्रम कुमार सिंह ने कहा कि दोनों डॉक्टरों से स्पष्टीकरण किया गया है. तत्काल प्रभाव से उनका वेतन बंद कर दिया गया है. यही नहीं, उन दोनों पर कार्रवाई के लिए सिविल सर्जन को लिखा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version