Road Accident: बुझ गया परिवार का इकलौता चिराग, औरंगाबाद में सड़क हादसे में 2 की मौत

Road Accident: औरंगाबाद में शुक्रवार को एक बाइक पर सवार तीन दोस्त इंटर की परीक्षा देने जा रहे थे. इस दौरान सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई और एक घायल हो गए.

By Anand Shekhar | February 7, 2025 3:10 PM

Road Accident: औरंगाबाद में एनएच-139 पर ओबरा थाना क्षेत्र के देवकली गांव स्थित शिव मंदिर के पास दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में एक इंटरमीडिएट के छात्र समेत दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं एक इंटरमीडिएट का छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना शुक्रवार की सुबह की है. मृतकों में सदर प्रखंड के फेसर थाना क्षेत्र के फेसर गांव निवासी सुनील यादव का 17 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार और कुटुंबा थाना क्षेत्र के पिपरा गांव निवासी अखिलेश सिंह का 18 वर्षीय पुत्र हिमांशु कुमार शामिल हैं. हिमांशु अपने घर का इकलौता बेटा था. घायल पिपरा गांव निवासी सुशील सिंह का 16 वर्षीय पुत्र मौसम कुमार है.

दो बाइक की आमने-सामने हुई टक्कर

जानकारी के अनुसार हिमांशु और मौसम दोनों इंटरमीडिएट की परीक्षा देने के लिए ओबरा थाना क्षेत्र के महसू गांव में किराए के कमरे में रह रहे थे. राहुल महसू गांव में ही अपनी मौसी के घर रहता था. हिमांशु और मौसम का कमरा राहुल की मौसी के घर के बगल में ही था. शुक्रवार की सुबह राहुल बाइक से हिमांशु और मौसम को ओबरा के लक्ष्मी पब्लिक स्कूल स्थित परीक्षा केंद्र पर छोड़ने जा रहा था. इस दौरान बाइक राहुल चला रहा था. जैसे ही वह ओबरा थाना क्षेत्र के देवकली गांव स्थित शिव मंदिर के पास पहुंचा, तभी दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए.

अस्पताल पहुंचने के बाद हुई मौत

घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर सड़क सुरक्षा रोकथाम समिति के सदस्य पहुंचे और तीनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओबरा ले गए. हालांकि, अस्पताल पहुंचने में काफी देर हो चुकी थी. इससे पहले ही राहुल की मौत हो गई. प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने हिमांशु और मौसम को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया. परिजन हिमांशु को सदर अस्पताल औरंगाबाद ले गए, जहां चिकित्सकों ने नब्ज जांचने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. घायल को बेहतर इलाज के लिए बाहर भेज दिया गया.

Also Read : Pragati Yatra: सीएम नीतीश ने जमुई को दी 890 करोड़ की सौगात, 74 परियोजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास

परिजनों ने किया हंगामा

जानकारी के अनुसार मृतक हिमांशु के परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओबरा पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया. परिजनों का आरोप है कि अगर समय पर डॉक्टर ड्यूटी पर होते तो घायल राहुल की मौत नहीं होती. हंगामे की सूचना अस्पताल कर्मियों ने ओबरा थाने की पुलिस को दी. सूचना मिलने पर ओबरा थाने की पुलिस पहुंची और हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया. इसके बाद ओबरा थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कर शव परिजनों को सौंप दिया.

Also Read : Bihar Crime: बिहार के इस जिले में अपराधियों की सूची जारी, पुलिस बोली- सरेंडर करें नहीं तो…’

क्या बोले थानाध्यक्ष

ओबरा थानाध्यक्ष ने बताया कि दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में एक इंटरमीडिएट के छात्र समेत दो लोगों की मौत हो गई है. एक अन्य इंटरमीडिएट का छात्र भी घायल हुआ है. पुलिस ने राहुल के शव का पोस्टमार्टम कराकर दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया है. मृतक हिमांशु के शव का नगर थाना पुलिस ने सदर अस्पताल में बयान दर्ज कर पोस्टमार्टम कराया है. घायल को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर भेज दिया गया है.

घर का इकलौता चिराग था हिमांशु

हिमांशु के परिजनों ने बताया कि हिमांशु घर का इकलौता चिराग था. हादसे में घर का इकलौता चिराग बुझ गया. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं दोनों मृतकों के गांव में मातम पसरा है.

(औरंगाबाद से मनीष राज सिंघम की रिपॉर्ट)

Next Article

Exit mobile version