फेसर स्टेशन पर दो यात्रियों की मौत, लू से मरने की आशंका
स्टेशन प्रबंधक मनीष कुमार ने बताया कि एक व्यक्ति की मौत स्टेशन परिसर में हुई है.
फेसर. गया-पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड पर स्थित फेसर स्टेशन पर दो यात्रियों की मौत होने का मामला प्रकाश में आया है. आशंका जतायी जा रही है कि दोनों व्यक्तियों की मौत लू लगने से हुई है. घटना के बाद प्लेटफार्म से लेकर स्टेशन परिसर तक अफरा-तफरी की स्थिति बन गयी. घटना शुक्रवार की सुबह की है. मृतको में एक की पहचान सदर प्रखंड के बघोई पंचायत के गौसिया गांव निवासी 40 वर्षिय शिवपूजन राम के रूप में हुई है. दूसरे की पहचान कराने की कोशिश की जा रही थी. इधर, स्टेशन प्रबंधक मनीष कुमार ने बताया कि एक व्यक्ति की मौत स्टेशन परिसर में हुई है. एक व्यक्ति का शव जीआरपी द्वारा लाया गया था. वह शव कहा का था वह उन्हें जानकारी नहीं है. इधर दो यात्रियों की मौत हो जाने के बाद कुछ लोगों ने जीआरपी को सूचना दी. सूचना मिलते ही जीआरपी की टीम स्टेशन पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया. इधर चर्चा है कि दोनों यात्री किसी जगह पर जाने के लिए ट्रेन पकड़ने फेसर स्टेशन पहुंचे थे. प्लेटफार्म पर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे. अचानक दोनों कुछ अंतराल पर बेहोश हो गये और कुछ ही क्षण में उनकी मौत हो गयी. जब पास में रहे यात्रियों ने दोनों को टटोला तो कोई हरकत नहीं होते देख रेलवे कर्मियों को सूचना दी. बड़ी बात यह है कि अगर स्टेशन प्रबंधक के अनुसार एक व्यक्ति की मौत स्टेशन परिसर में हुई है, तो दूसरा शव किसका था और उसकी मौत कहां हुई. जीआरपी से बातचीत करने का प्रयास किया गया, लेकिन संपर्क नहीं हो सका. ज्ञात हो कि औरंगाबाद जिले में लू का प्रचंड रूप देखने को मिल रहा है. दो दर्जन से अधिक लोगों की अत्यधिक गर्मी से जान चली गयी है. आठ जून तक स्थिति भयावह होने का अलर्ट जारी किया गया है. बड़ी बात यह है कि अभी भी अलर्ट के बावजूद बहुत से लोग लापरवाही बरत रहे है, जिसका खामियाजा भी कुछ लोगों को भुगतना पड़ा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है