12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क हादसों में दो लोगों की मौत

ओबरा के अरंडा में मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम

ओबरा के अरंडा में मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम औरंगाबाद ग्रामीण. जिले के दो अलग-अलग स्थानों पर सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गयी. एक दुर्घटना ओरा गांव के समीप हुई है, जबकि दूसरी दुर्घटना ओबरा थाना क्षेत्र के अरंडा के पास हुई है. राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ओरा गांव के समीप अज्ञात वाहन की चपेट मंत आने से बाइक सवार एक 28 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गयी. उसकी पहचान गया जिले के आमस थाना क्षेत्र के बलियारी गांव निवासी रकीबुल्लाह आलम के पुत्र मो रइस आलम के रूप में हुई है. घटना रविवार की दोपहर की है. सदर अस्पताल में शव के पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि रईस आलम अपने घर से शेरघाटी के हेमजापुर गांव गया था. हेमजापुर से वह किसी काम से औरंगाबाद जा रहा था. जैसे ही मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ओरा गांव के समीप पहुंचा, तभी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना मुफस्सिल पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव की पहचान कर घटना की सूचना परिजनों को दी. घटनास्थल पर भीड़ न जुटे और आवागमन बाधित न हो, इसके कारण पुलिस ने शव को सदर अस्पताल लाया. इधर, सूचना के बाद परिजन सदर अस्पताल पहुंचे और शव से लिपटकर चीत्कार उठे. मुफस्सिल थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों से फर्द-बयान कराया और पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. मुफस्सिल थानाध्यक्ष ने बताया कि ओरा के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हुई है. शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. इधर, पता चला कि मृतक दो भाइयों में छोटा था. पिछले वर्ष ही उसके पिता की भी मौत हो गयी थी. इस घटना के बाद परिजनों में शोक व्याप्त है, तो वहीं गांव में मातम पसर गया. परिजनों ने जिला प्रशासन से आपदा राहत के तहत मुआवजे की मांग की है. इधर, इस घटना की खबर सुनकर जदयू नेता मुमताज अहमद जुगनू, नगर पर्षद उपाध्यक्ष मो एहसान, राजद नेता मो तबरेज आलम समेत अन्य लोग सदर अस्पताल पहुंचे और रोते-बिलखते परिजनों को ढांढ़स बंधाया. अज्ञात वाहन ने साइकिल सवार को रौंदा, सड़क जाम ओबरा. एनएच 139 के ओबरा थाना क्षेत्र के अरंडा के पास अज्ञात वाहन ने एक साइकिल सवार को रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान कठवरी गांव निवासी सुरेंद्र चौधरी के 40 वर्षीय पुत्र गजाधर चौधरी के रूप में की गयी है. इधर, मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों द्वारा लगभग दो घंटे तक सड़क को जाम कर दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पदाधिकारी धर्मेंद्र यादव दलबल के साथ पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को समझा कर सड़क जाम समाप्त कराया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया है. पता चला कि मृतक ताड़ी बेचकर अपने गांव कठवरी दोपहर में साइकिल से जा रहा था. उसी दौरान औरंगाबाद की ओर से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने अरंडा मोड़ के पास पीछे से धक्का मार दिया. इससे उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों ने पहुंचकर एनएच 139 को जाम कर दिया और मुआवजे की मांग करने लगे. सड़क जाम के कारण औरंगाबाद-पटना मुख्य पथ पर यातायात प्रभावित रहा. वाहनों की लंबी कतार लग गयी. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है. ढांढ़स बंधाने पहुंचने वाले लोगों की भी आंखें दुख से भर जा रही थीं. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक की पत्नी की एक साल पहले ही बीमारी के कारण मौत हो गयी थी. उसके के परिवार में तीन लड़का राजेश चौधरी, रमेश चौधरी व रोशन चौधरी शामिल हैं. थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. किसी अज्ञात वाहन से दुर्घटना घटी है. आवेदन प्राप्त कर मुआवजे की दिशा में अग्रिम कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें