24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पचरूखिया के इलाके से दो प्रेशर आइइडी बरामद

औरंगाबाद में पुलिस जवानों को उड़ाने की साजिश नाकाम

औरंगाबाद कार्यालय. अतिनक्सल ग्रस्त औरंगाबाद जिले के मदनपुर प्रखंड के जंगल तटीय पचरूखिया के इलाके में सुरक्षा बलों को बम से उड़ाने की साजिश नाकाम हो गयी है. नक्सलियों के मंसूबे को एक बार फिर पुलिस ने नाकाम कर दी है. उक्त इलाके से तीन व छह किलो का दो प्रेशर आइइडी बरामद किया गया है. एसपी स्वप्ना जी मेश्राम ने बताया कि सीआरपीएफ व 205 कोबरा बटालियन के साथ मदनपुर थाने की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए नक्सलियों के मंसूबे को नाकाम किया है. नक्सल विरोधी अभियान के तहत मदनपुर थाना क्षेत्र के पचरुखिया, राजाबांध व धोबी झगड़ा पहाड़ से दो प्रेशर आइइडी को बरामद कर मौके पर ही विस्फोट कर विनष्ट दिया गया. एसपी ने बताया कि नक्सलियों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-2 व केंद्रीय रिर्जव पुलिस बल (कोबरा-205) वाहिनी के पदाधिकारी गुनासेकर टी के नेतृत्व में सीआरपीएफ की टीम और मदनपुर व देव थानाें की टीम मदनपुर थाना अन्तर्गत पचरुखिया, राजाबांध व धोबी झगड़ा पहाड़ी क्षेत्रों के आस-पास कुछ प्वाइंट को चिह्नित कर नक्सल गतिविधियों के विरुद्ध संयुक्त अभियान चला रही थी. सात जून को पचरूखिया व धोबी झरहा के समीप तीन किला का एक और राजाबांध के समीप छह किलो का एक यानी दो प्रेशर आइइडी बरामद किया गया, जिन्हें यथावत स्थान पर ही विनष्ट कर दिया गया. इस छापेमारी अभियान के फलस्वरूप नक्सलियों का मनोबल काफी गिरा हुआ हैं व नक्सली गतिविधि पर अंकुश लगाये जाने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें