820 कारतूस के साथ अंतरराज्जीय गिरोह के दो तस्कर गिरफ्तार, तीन फरार

लगभग एक दर्जन हथियार बेचने का किया खुलासा, नौ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

By Prabhat Khabar News Desk | October 30, 2024 10:05 PM

औरंगाबाद कार्यालय. औरंगाबाद पुलिस ने जम्होर थाना क्षेत्र के अनुग्रह नारायण स्टेशन के समीप अंतरराज्जीय गिरोह के दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 820 कारतूस बरामद हुए है. हालांकि, पांच तस्करों में तीन किसी तरह भागने में सफल हो गये. बरामदगी व गिरफ्तारी से संबंधित जानकारी सदर एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय ने साझा की है. एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि स्टेशन परिसर के समीप कुछ लोग अवैध हथियार व कारतूस की सप्लाई करने वाले है या लेकर कहीं जा रहे है. सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक अंबरीश राहुल के निर्देश पर औरंगाबाद पुलिस व एसटीएफ पटना की टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से तीन बैग बरामद हुए, जिसमें 12 बोर का 260, 3.2 एमएम का 500 और 3.15 बोर का 60 कारतूस यानी 820 कारतूस के अलावा गन हाउस का फर्जी मुहर, रसीद व 7350 रुपया नकद बरामद हुआ. हालांकि, इस दौरान तीन अन्य तस्कर भागने में सफल रहे, लेकिन उनकी पहचान कर ली गयी है. पूछताछ के दौरान दोनों तस्करों ने अपना अपराध स्वीकार किया और बताया कि वे लोग अपराधियों को हथियार एवं कारतूस की सप्लाई करते थे. पूछताछ के दौरान तीन खरीदारों और एक दुकानदार के नाम का भी खुलासा किया है. इस मामले में जम्होर थाने में कांड संख्या 205/24 दर्ज की गयी, जिसमें गिरफ्तार तस्कर ओबरा थाना क्षेत्र के चेचाढ़ी गांव निवासी इंद्रदेव सिंह के पुत्र उत्तम कुमार और गोड़तारा गांव निवासी अर्जुन सिंह के पुत्र शालिक कुमार को आरोपित बनाया गया है. इनके अलावा तीन खरीदारी, एक दुकानदार एवं भागे हुए तीन तस्कर सहित नौ लोग आरोपित बने है. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार दोनों तस्करों ने पूछताछ के दौरान कहा कि वे आठ से दस हथियारों की बिक्री भी कर चुके है. प्रयागराज के एक गन हाउस से हथियार खरीदते थे. इनका संबंध अंतरराज्जीय गिरोह से था. वैसे उत्तम कुमार के खिलाफ ओबरा थाने में दो मामले दर्ज है. सालिक कुमार के आपराधिक इतिहास की जानकारी ली जा रही है. प्रेसवार्ता में जम्होर थानाध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version