16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर जब्त

पुलिस ने चालक को किया गिरफ्तार

पुलिस ने चालक को किया गिरफ्तार दाउदनगर. पुलिस अवैध खनन के खिलाफ लगातार कड़ी कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में दाउदनगर पुलिस ने दो दिनों में अलग-अलग स्थान से अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टरों को जब्त किया है. एक ट्रैक्टर के चालक को भी गिरफ्तार किया गया है. थानाध्यक्ष फहीम आजाद खान ने बताया कि दाउदनगर थाना क्षेत्र के मेवा बिगहा से एक अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त किया गया है. ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वहीं, दाउदनगर शहर के बम रोड से अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया है. दोनों ट्रैक्टरों को जब्त कर थाना लाया गया है. इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि अवैध खनन, परिवहन एवं ओवरलोडिंग के खिलाफ लगातार कड़ी कार्रवाई की जा रही है. इधर, पुलिस की लगातार कार्रवाई से अवैध बालू धंधेबाजों में हड़कंप सा मचा हुआ है. तीन दिनों के अंदर छह ट्रैक्टरों को जब्त किया गया है. इससे पहले मंगलवार को खनन विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दाउदनगर-नासरीगंज सोन पुल के नीचे से चार ट्रैक्टरों को जब्त कर ट्रैक्टर चालक और मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. थानाध्यक्ष ने बताया कि लगातार कार्रवाई जारी रहेगी. छापेमारी की जा रही है. ओबरा में अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त अंबा. स्थानीय पुलिस ने थाना क्षेत्र के जगई पुल के समीप से अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त किया है. हालांकि, पुलिस की भनक मिलते ही ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया. थानाध्यक्ष राहुल राज के निर्देश पर यह कार्रवाई पीएसआइ दिनेश कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर की. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बालू माफिया की ओर से बालू लदा ट्रैक्टर उत्तर कोयल नहर मार्ग से ले जाया जा रहा है. सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए गश्ती दल को भेजा गया. बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त कर थाना लाया गया. इस मामले में फरार ट्रैक्टर चालक व मालिक के विरुद्ध एमडीआरटी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें