11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

औरंगाबाद में आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दो महिलाओं की मौत, एक झुलस कर घायल

बिहार के औरंगाबाद में आसमान से बरसी आफत ने दो महिलाओं की जान ले ली. वज्रपात की चपेट में आकर एक महिला घायल भी हुई है. यह आकाशीय बिजली उस वक्त गिरी जब महिलाएं खेत में धान की रोपनी करने के लिए गई थी.

Bihar News: औरंगाबाद के बारुण थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में बुधवार को बारिश के दौरान वज्रपात से दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि एक अन्य महिला झुलस कर घायल हो गई. मृतकों में रेडिया गांव निवासी विजय पाल की 45 वर्षीय पत्नी जौत्री देवी और छकन बिगहा गांव निवासी राम औतार सिंह की 65 वर्षीय पत्नी सोनाहल देवी शामिल हैं. घायल की पहचान चंदर बिगहा गांव निवासी सत्येंद्र सिंह की पत्नी कविता देवी के रूप में हुई है.

खेत से लौट रही थी, तभी गिरी बिजली

वज्रपात की पहली घटना रेडिया गांव की है. जहां जौत्री देवी रेडिया गांव के बधार में बीज बोने गई थी. दोपहर में वह अपने घर लौट रही थी. रास्ते में अचानक बारिश के साथ वज्रपात हुआ और वह उसकी चपेट में आ गई. जौत्री की मौके पर ही मौत हो गई. उसी गांव के रंजन कुमार ने बताया कि जौत्री की मौत के बाद मातम का माहौल कायम हो गया है. बारुण थाने के पीएसआई श्रीनाथ ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही वे मौके पर पहुंचे और आवश्यक प्रक्रिया पूरी की.

धान रोप रही थी महिला

दूसरी घटना छकन बिगहा के बधार की है. वार्ड पार्षद सुरेन्द्र यादव ने बताया कि छकन बिगहा गांव के बधार में सोनाहल देवी धान रोपने का काम कर रही थी. उसी दौरान बारिश के साथ वज्रपात हुआ और चंदर बिगहा की कविता देवी के साथ सोनाहल भी झुलस गई. आसपास काम कर रहे लोगों ने घटना की सूचना परिजनों को दी. दोनों को तत्काल इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने सोनाहल को मृत घोषित कर दिया. कविता देवी का इलाज चल रहा है.

Also Read: मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव पहुंचे सीतामढ़ी, भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा को दी श्रद्धांजलि

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव

इधर, डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित किए जाने के बाद मृतका के पुत्र अनिल कुमार यादव व अन्य परिजन रोने लगे. कुछ लोगों ने उन्हें समझाकर शांत कराया. बारुण थाना प्रभारी कुमार सौरभ ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद भेज दिया गया है.

(औरंगाबाद से मनीष राज सिंघम की रिपोर्ट)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें