दाउदनगर. गया रोड स्थित एक होटल में पुलिस द्वारा छापेमारी किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस कार्रवाई के बाद होटल मालिक, प्रबंधक सहित चार लोगों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में होटल मालिक व प्रबंधक के अलावा उन दो युवकों को नामजद आरोपित बनाया गया है, जिन्हें छापेमारी के दौरान पकड़ा गया था. दोनों युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष फहीम आजाद खान ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. गुप्त सूचना पर पुलिस ने होटल में छापेमारी की. इस दौरान न तो होटल मालिक उपस्थित थे और न ही प्रबंधक. तीन कमरों से दो नाबालिग सहित तीन लड़कियां और तीन युवक पकड़े गये. होटल के रजिस्टर में प्रविष्टि भी नहीं की गयी थी. अंतिम मेमो 13 जुलाई 2024 का कटा पाया गया. युवती ने बताया कि वह अपनी मर्जी से आयी है. युवती और उसके साथ रहे युवक को उसके परिजनों को सौंप दिया गया. नाबालिग लड़कियों को होटल में बिना इंट्री रजिस्टर में प्रविष्टि किये लड़कों के साथ कमरा देकर नाबालिग लड़कियों का यौन शोषण करने के आरोप में होटल मालिक व प्रबंधक को आरोपित बनाया गया है. नाबालिग लड़कियों को होटल के कमरे में लाकर यौन शोषण करने के आरोप में दोनों युवकों को भी आरोपित बनाया गया है. दोनों युवकों को गिरफ्तार करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है. प्राथमिकी में कहा गया है कि होटल मालिक के विरुद्ध पूर्व में दाउदनगर थाना कांड संख्या 279/22 दर्ज है. छापेमारी टीम में सब इंस्पेक्टर श्वेता सिंह, मदन कुमार, पीएसआई अभिषेक कुमार, एएसआइ रामवृक्ष चौधरी व पुलिस बल शामिल रहे. थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर उक्त होटल में छापेमारी की गयी है. दाउदनगर में स्थित सभी होटलों की गुप्त रूप से निगरानी कराई जा रही है.यदि कहीं भी किसी प्रकार का गैर कानूनी गतिविधियां पायी जाती है, तो औचक छापेमारी करते हुए विधिसम्मत कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है