17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत

एनएच 19 पर बभंडीह के पास बटाने नदी के पुल पर आज्ञात वाहन ने बाइक में मारा घक्का

औरंगाबाद ग्रामीण. राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बभंडीह गांव स्थित बटाने नदी पुल पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी. मृतकों में रोहतास जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के बलिगांव निवासी वीरेंद्र चौधरी के 32 वर्षीय पुत्र सत्येंद्र चौधरी व भीखर गोस्वामी के बेटे वीरेंद्र गोस्वामी के रूप में हुई है. घटना शनिवार की दोपहर की है. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि सत्येंद्र अपने गांव के ही वीरेंद्र गोस्वामी के साथ बाइक से औरंगाबाद शहर स्थित एक वकील के घर कुछ कागजात पहुंचाने आया था. सत्येंद्र का ससुराल कुटुंबा थाना क्षेत्र के चिंतावन बिगहा गांव में ही है. वकील को कागज सौंपने के बाद दोनों वापस घर लौट रहे थे. जैसे ही मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बभंडीह गांव स्थित बटाने नदी पुल पर पहुंचे कि अज्ञात वाहन इनकी बाइक को रौंदते हुए निकल गया. जिसकी चपेट में आने से दोनों की मौत हो गयी. घटना के बाद वहां स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. कुछ लोगों ने घटना की सूचना मुफस्सिल थाने की पुलिस व राष्ट्रीय राजमार्ग की टीम को दी. सूचना पर मुफस्सिल थाने के एएसआइ दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. इसके बाद नेशनल हाइवे के डॉ मुकेश कुमार और डॉ शशि कुमार एंबुलेंस लेकर पहुंचे और दोनों को सदर अस्पताल पहुंचाया. हालांकि, कुछ देर तक मृतकों की पहचान नहीं हो सकी थी. जब मृतक सत्येंद्र के पॉकेट से मोबाइल बरामद हुआ, तो कुछ लोगों ने घटना की सूचना परिजनों को दी. सूचना पर परिजन सदर अस्पताल पहुंचे और शव से लिपटकर बिलख उठे. इधर, मुफस्सिल थाने की पुलिस परिजनों से जरूरी पूछताछ के उपरांत शव का पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया. इधर, मृतक सत्येंद्र की पत्नी रीना देवी ने इसे हत्या बताया है. रीना ने बताया कि वर्ष 2021 में सत्येंद्र के बड़े भाई जो सीआरपीएफ में थे उनकी हत्या कर दी गयी थी. आरोपितों को आजीवन कारावास हुई. पटना हाइ कोर्ट में केस से संबंधित कार्य के कारण औरंगाबाद वकील के पास कागजात देने आये थे. गांव से ही कुछ लोगों द्वारा पीछा किया जा रहा था. इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, तो वहीं गांव में मातम पसरा है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि दुर्घटना में दो युवकों की मौत हुई है. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराकर दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. परिजनों द्वारा आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें