औरंगाबाद/बारुण. राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर बारुण थाना क्षेत्र में बुधवार को हुई दो अलग-अलग दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गयी. एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. एक शव की पहचान नहीं हो सकी है. मिली जानकारी के अनुसार पहली घटना ब्लॉक मोड़ और केशव मोड़ के बीच की है. यहां ट्रक व बाइक की टक्कर में बाइक सवार 37 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान डेहरी के पहलेजा गांव निवासी ललन सिंह के पुत्र राहुल कुमार सिंह के रूप में हुई है. घटना के बाद बदहवास परिजन पहुंचे और शव की पहचान करते ही चीत्कार उठे. अंतत: बारुण थाना की पुलिस ने परिजनों से जरूरी पूछताछ के बाद औरंगाबाद में पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करायी. पता चला कि राहुल पहलेजा में बीज का व्यवसाय करता था. औरंगाबाद जिले के इसरौर में वह अपनी मां को छोड़ने आया था. औरंगाबाद से पुन: पहलेजा लौट रहा था इसी क्रम में यह दुर्घटना हुई. मृतक के रिश्तेदार व राजपुर गांव निवासी मनोज सिंह ने बताया कि इस घटना से पूरा परिवार सदमे में है. घर का वह इकलौता चिराग था. इधर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया. दूसरी घटना हाइवे पर सोन प्लाजा होटल की समीप की है. यहां पर एक पिकअप खड़े वाहन से टकरा गया, जिससे पिकअप पर सवार एक 45 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया. हालांकि समाचार प्रेषण तक दोनों की पहचान नहीं हो सकी थी. बारुण थानाध्यक्ष कुमार सौरभ ने बताया कि मृतक लाल व काला रंग का टी-शर्ट और लाल रंग का पैंट पहने हुआ था. दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया गया है. पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करायी गयी है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है