पैसा जमा कराने के नाम पर महिला से एक लाख रुपये लेकर फरार हुए उचक्के, प्राथमिकी दर्ज
ओबरा प्रखंड के बैंक ऑफ इंडिया में पैसा जमा कराने के झांसा देकर उचक्कों ने एक महिला से एक लाख रुपये उड़ा लिये.
औरंगाबाद. ओबरा प्रखंड के बैंक ऑफ इंडिया में पैसा जमा कराने के झांसा देकर उचक्कों ने एक महिला से एक लाख रुपये उड़ा लिये. इस मामले में पीड़ित महिला व खुदवां थाना क्षेत्र के मालवां गांव निवासी धर्मेंद्र शर्मा की पत्नी सरिता देवी के बयान पर ओबरा थाने में दर्ज की गयी है.महिला ने बताया है कि वह बैंक ऑफ इंडिया में पैसा जमा करने के लिए गयी थी. उसे जमा पर्ची भरने की जानकारी नहीं थी. एक व्यक्ति बैंक में मिला और वह उसके पाकर आकर कहा कि वह बैंक का कर्मी है और उसका पर्ची वह भर देगा. इसके बाद उसे दो लाख रुपये दे दिया. उसने पैसा जमा कर पर्ची भी थमा दिया. पुनः एक लाख रुपये जमा करने के लिए दिया तो वह किसी तरह चकमा देकर फरार हो गया. जब बैंक में पता किया तो पता चला कि वह बैंक का स्टाफ नहीं था. किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके साथ बैंक में धोखाधड़ी किया गया. बैंक मैनेजर से सीसीटीवी कैमरे दिखाने की मांग की है जिसके बाद बैंक के जूनियर मैनेजर ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सीसीटीवी कैमरा का फुटेज दे दिया हूं. बैंक मैनेजर द्वारा बताया गया कि इस तरह का कोई भी आदमी उनके बैंक में नहीं है. इधर, सरिता देवी के पति धर्मेद्र शर्मा ने बताया कि उनकी पत्नी तीन लाख 30 हजार रुपया जमा करने के लिए बैंक आफ इंडिया बैंक में गयी थी, जिसके साथ इस तरह का घटना हुई है. इधर, थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है.