19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवीनगर में अनियंत्रित पिकअप नहर में पलटा

एक दर्जन से अधिक बाराती घायल

नवीनगर. नवीनगर-जपला पथ में नवीनगर थाना क्षेत्र के कररबार नदी के समीप एक अनियंत्रित पिकअप उत्तर कोयल नहर में पलट गया. इस घटना में पिकअप पर सवार एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के खीरी भगली से झारखंड के खरार गांव में पिकअप पर सवार होकर कुछ लोग बरात गये थे. लौटने के क्रम में पिकअप नहर में पलट गया. इस घटना में निखिल कुमार, रिंकू कुमार, संजय कुमार, महेश राम, गुड्डन कुमार, सहेंद्र कुमार, चिंटू राम, दिनेश राम, अमित कुमार, ललन राम, रामजनम कुमार, संजय राम, निखिल कुमार, मुकेश कुमार, राहुल कुमार, चंदन कुमार, पवन कुमार, बंदेश कुमार, महेश राम, राजा कुमार आदि लोग घायल हो गये. आसपास के लोगों के सहयोग से सभी घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉ प्रमोद भारती की माने तो लगभग एक दर्जन लोगों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया है. बड़ी बात यह है कि इस घटना में लापरवाही सामने आयी है. एक पिकअप पर क्षमता से अधिक लोगों को बैठाया गया था. वैसे पिकअप मालवाहक होता, जिससे माल की ढुलाई होती है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में इसे सवारी ढोने के उपयोग में लाया जाता है. प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो पिकअप में 20 से 22 लोग सवार थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें