नीमा मोड़ के समीप अनियंत्रित पिकअप पलटी, सात स्कूली छात्र घायल

दाउदनगर के ही एक निजी शिक्षण संस्थान के छात्र हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | May 4, 2024 10:28 PM

औरंगाबाद. दाउदनगर-पटना मुख्य पथ पर नीमा मोड़ के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप पलट गयी. इस घटना में पिकअप सवार आधा दर्जन से अधिक स्कूली छात्र घायल हो गए. वैसे सभी स्कूली छात्र दाउदनगर के ही एक निजी शिक्षण संस्थान के छात्र हैं. घायलों में अरवल जिले के मेहंदिया थाना क्षेत्र के सरवरपुर निवासी गोलू कुमार, कलेर थाना क्षेत्र के कलेर निवासी अंकुश कुमार, अगनूर निवासी रौशन कुमार, रोहित कुमार, अमोर बिगहा बेलसार निवासी विक्की कुमार व अगनूर निवासी रंजीत कुमार शामिल हैं. इलाज के दौरान घायल छात्रों ने बताया कि स्कूल से छुट्टी होने के बाद सभी छात्र अपने घर के लिए निकले थे. सभी छात्र सड़क पर खड़ा होकर घर जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रहे थे. इसी दौरान एक खाली पिकअप वाहन को देखकर उसे रुकवाया और सभी छात्र सवार हो गये. हालांकि, कुछ ही दूर जाने के बाद पिकअप पलट गयी, जिससे पिकअप सवार सभी स्कूली छात्र घायल हो गये. घटना के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. घटना के बाद सभी घायल छात्रों को इलाज के लिए दाउदनगर के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने सभी का उपचार किया. वहीं, गंभीर रूप से घायल दाउदनगर थाना क्षेत्र के शमशेर नगर निवासी करण कुमार को बेहतर इलाज हेतु डॉक्टरों ने बाहर रेफर कर दिया. घटना की खबर सुनकर दाउदनगर थानाध्यक्ष फहीम आजाद खान दल बल के साथ अस्पताल पहुंचे और सभी घायल छात्रों का हाल जाना. घटना की सूचना मिलते ही सभी घायलों के परिजन अस्पताल पहुंचे और इलाज की प्रक्रिया में जुट गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version