अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवकों को रौंदा, अस्पताल से रेफर
दोनों घायल युवक आपस में रिश्तेदार हैं
औरंगाबाद ग्रामीण. राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ओरा पुल पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में ढिबरा थाना क्षेत्र के बालूगंज गांव निवासी सोनू कुमार व झारखंड के पाकी थाना क्षेत्र के अभिषेक कुमार शामिल है. दोनों घायल युवक आपस में रिश्तेदार हैं. सदर अस्पताल में दोनों युवकों का इलाज कराने पहुंचे डायल 112 के पुलिसकर्मियों ने बताया कि दोनों युवक गया के वाटर पार्क में स्नान करने गये थे. घर वापस लौटने के दौरान देर शाम हो गयी. जैसे ही दोनों ओरा पुल पर पहुंचे, तभी तेज रफ्तार अनियंत्रित अज्ञात वाहन दोनों को रौंदती हुई निकल गयी. घटनास्थल पर दोनों ही तड़प रहे थे. सड़क से गुजर रहे जब राहगीरों की नजर दोनों घायल युवकों पर पड़ी, तो घटना की सूचना डायल 112 को दी. सूचना पर डायल 112 की पुलिस पहुंची और दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में रेफर कर दिया. पुलिसकर्मियों ने घटना की सूचना घायलों के परिजनों को दी. सूचना पर परिजन सदर अस्पताल पहुंचे और दोनों का हाल जाना. इसके बाद परिजन बेहतर इलाज के लिए दोनों को बाहर लेकर चले गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है