इ रिक्शा में अज्ञात वाहन ने मारा धक्का, चालक की हुई मौत
घटना मंगलवार की देर रात की बतायी जाती है.
दाउदनगर (औरंगाबाद). एनएच 120 के दाउदनगर-गोह-गया रोड में नवरतन चक के समीप अज्ञात वाहन के धक्के से एक इ-रिक्शा चालक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान दाउदनगर शहर के वार्ड संख्या आठ नालबंद टोली निवासी कलूट राम के 46 वर्षीय पुत्र छुन्नु राम के रूप में की गयी है. घटना मंगलवार की देर रात की बतायी जाती है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार वह गया रोड की ओर से इ-रिक्शा चलाते हुए आ रहा था. विपरीत दिशा से जा रहे अज्ञात वाहन से आमने-सामने की जोरदार टक्कर हुई. इ-रिक्शा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी और ई रिक्शा पर सवार छुन्नु राम की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना की सूचना पाकर दाउदनगर थाना के सब इंस्पेक्टर मदन कुमार, पीटीसी बबलू कुमार दलबल के साथ पहुंच गये. मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद रात्रि में ही भेज दिया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतक के शव पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है. दुर्घटना में छुन्नु राम की मौत के बाद परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है. ढांढ़स बंधाने पहुंचने वाले लोगों की आंखें भी दुख से भर जा रही थी. दूसरी ओर घटना की सूचना मिलते ही रात में ही वार्ड पार्षद जय गोविंद प्रसाद, भाजपा के नगर महामंत्री श्याम पाठक, भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी के नेता टुल्लु रावत आदि घटनास्थल पर पहुंच गये. मृतक अत्यंत ही गरीब परिवार का था और इ-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण- पोषण करता था.